अलवर: चाय पीने के बाद बेहोश हुए 14 लोग
On
अलवर: चाय पीने के बाद बेहोश हुए 14 लोग
अलवर/भाषा। राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी थाना क्षेत्र में सोमवार रात को चाय पीने के बाद कुछ महिलाओं समेत 14 लोग बेहोश हो गए, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
अलवर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि सोमवार की रात बाबा मोहनदास के मेले में आए 15 श्रद्धालुओं ने एक थड़ी पर चाय पी थी। इसके बाद उन्होंने बेहोशी महसूस होने की शिकायत की।इन लोगों को भिवाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया। आठ लोगों को बाहर रैफर किया गया है। डॉ. ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि चाय में संभवत: अफीम मिली होने के कारण श्रद्धालुओं को नशा हो गया था जिसकी जांच की जा रही है। चाय के नमूने को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि मेले में राजस्थान के अलावा हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

25 May 2025 11:16:24
Photo: narendramodi FB Page