पाक बॉर्डर पर बीएसएफ का पराक्रम, देर रात 2 आतंकवादी ढेर

पाक बॉर्डर पर बीएसएफ का पराक्रम, देर रात 2 आतंकवादी ढेर

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आतंकवादियों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई को अंजाम दिया है। जवानों ने पंजाब में भारत और पाकिस्तान की सीमा के पास दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात करीब ढाई बजे अटारी सीमा के पास आतं​कवादियों की हलचल देखी गई। इनके पास हथियार भी थे। इस पर बीएसएफ जवानों ने मोर्चा संभाला और गोलीबारी में आतंकवादियों को मार गिराया।

अब तक दो आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। बताया गया कि इस इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, इसलिए बीएसएफ ने यहां तलाशी अभियान चलाया है ताकि और आतंकवादी छिपे हुए हों तो उन्हें भी उनके अंजाम तक पहुंचाया जा सके।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List