आतंकी दोहराना चाहते थे पुलवामा हमले जैसी साजिश, सुरक्षा बलों ने कर दी विफल
आतंकी दोहराना चाहते थे पुलवामा हमले जैसी साजिश, सुरक्षा बलों ने कर दी विफल
श्रीनगर/भाषा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने एक कार में मौजूद विस्फोटक का पता लगाकर आईईडी विस्फोट को नाकाम कर दिया। आईईडी को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया गया है।
कश्मीर क्षेत्र की पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘समय पर मिली जानकारी तथा पुलवामा पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की कोशिश की वजह से एक कार से आईईडी विस्फोट की साजिश को नाकाम कर दिया गया।’#WATCH J&K: In-situ explosion of the vehicle, which was carrying IED, by Police in Pulwama.
Major incident of vehicle-borne IED explosion was averted by Police, CRPF & Army after Pulwama Police got credible info last night that a terrorist was moving with an explosive-laden car pic.twitter.com/UnUHSYB07C
— ANI (@ANI) May 28, 2020
सूत्रों के अनुसार, एक सफेद रंग की निजी कार को सुरक्षाबलों ने एक जांच चौकी पर रोका लेकिन चालक तेजी से निकल गया।
The suspected vehicle came and a few rounds of bullets were fired towards it. Going a little further the vehicle was abandoned and the driver escaped in the darkness. On closer look, the vehicle was seen to be carrying heavy explosives in a drum on the rear seat. https://t.co/HbsT6hYE1u
— ANI (@ANI) May 28, 2020
उन्होंने बताया कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने कार पर कुछ गोलियां चलाईं जिसके बाद कार कुछ दूरी पर खाली पड़ी हुई मिली। सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान वाहन में आईईडी लगा हुआ मिला जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया।