सुरक्षा बलों का बड़ा प्रहार, शोपियां में मार गिराए 5 आतंकवादी
On
सुरक्षा बलों का बड़ा प्रहार, शोपियां में मार गिराए 5 आतंकवादी
श्रीनगर/भाषा। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां के रेबान इलाके में घेरा डाला और तलाश अभियान शुरू किया। दरअसल, उन्हें इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में आज सुबह सूचना मिली थी।उन्होंने बताया कि बल के तलाश दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकवादी मारे गए। उनकी पहचान करने की कोशिश जारी है।
वे किस संगठन से जुड़े थे, इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान जारी है तथा इस बारे में और अधिक ब्योरे का इंतजार है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
साउथ की इस सुंदरी पर आ रही डॉक्यूमेंट्री, नोट कर लें रिलीज डेट
01 Nov 2024 18:33:56
Photo: nayanthara Instagram account