एलओसी पार भारतीय सेना ने बम बरसाकर आतंकियों को पहुंचाया यमलोक, देखिए वीडियो
एलओसी पार भारतीय सेना ने बम बरसाकर आतंकियों को पहुंचाया यमलोक, देखिए वीडियो
श्रीनगर/भाषा। भारतीय सेना ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर स्थित दो क्षेत्रों में शत्रु की ओर से बिना उकसावे के किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में पाकिस्तानी सेना की तोपों और आतंकवादियों के ठिकानों पर प्रभावी कार्रवाई की गई है जिससे शत्रु को भारी नुकसान हुआ है।
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने दोपहर केरन सेक्टर और कुपवाड़ा जिले में संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में प्रभावी और कड़ी कार्रवाई की है जिसमें सटीकता से नियंत्रण रेखा के पार स्थित दुश्मन की तोपों, आतंकवादियों और गोलाबारूद के ठिकानों को निशाना बनाया गया।Terrorist launchpads & #Pakistan posts gun-areas, ammunition dump destroyed by #IndianArmy in precision target after cease fire violations by #PakistanArmy in Keran sector pic.twitter.com/ifWlsskIw0
— Neeraj Rajput (@neeraj_rajput) April 10, 2020
https://platform.twitter.com/widgets.js
प्रवक्ता ने कहा, ‘शत्रु के क्षेत्र में भारी नुकसान की खबर मिली है।’ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से बारामुला जिले के उरी क्षेत्र में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है और नियंत्रण रेखा के पास हल्के हथियारों और मोर्टार से हमला किया जा रहा है। गत सप्ताह इस गोलाबारी में सुंदरबनी-नौशेरा सेक्टर में छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे।