अरुणाचल प्रदेश सरकार ने बनाया एप, घर-घर हो रही जरूरी चीजों की आपूर्ति

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने बनाया एप, घर-घर हो रही जरूरी चीजों की आपूर्ति

प्रतीकात्मक चित्र

ईटानगर/भाषा। अरुणाचल प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के कारण घरों तक सीमित लोगों की मदद करने के विभिन्न कदम उठाए हैं ताकि जरूरी चीजें उनके घरों तक पहुंच सके।

25 मार्च से लॉकडाउन लागू होने के तुरंत बाद राज्य सरकार ने ‘यू टेल अस’ और ‘दुकान दादा’ जैसे ऑनलाइन एप शुरू किए। वहीं बाद में किराने का सामान और मास्क, सेनिटाइजर और एम्बुलेंस सहित अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए ‘मीबड्डी’ और ‘एपीइट्स’ जैसे एप शुरू किए हैं।

इसकी परिकल्पना राजधानी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) तुम्मे अमो ने की थी। उन्होंने कहा, ‘मल्टी-सर्विस स्टोर और दरवाजे पर जरूरी सेवाएं प्रदान करने के लिए निजी डेवलपर्स की मदद से शुरू की गई डिलीवरी ऐप से राजधानी के लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है जो कोरोना वायरस के प्रसार पर रोकने और मेलजोल से दूर रहने के लिए अपने घरों पर हैं।’

एसपी ने कहा कि राजधानी पुलिस ने दो वाहनों को क्रमश: ईटानगर और नाहरलागुन में मरीजों को अस्पताल ले जाने, बुजुर्गों की सेवा करने और मौत होने की दशा में शवों को ले जाने के लिए तैनात किए हैं। उन्होंने कहा, पुलिस कोविड-19 नियंत्रण कक्ष से संपर्क करके दोनों वाहनों की सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है।

एसपी ने कहा कि आवश्यक सेवाओं की पेशकश के लिए कई स्टोर भी मैदान में उतरे हैं, जबकि ‘हेंकाकोपस’ एप बिजली के बिलों के ऑनलाइन भुगतान, भारत गैस सिलेंडर की बुकिंग और डिलीवरी की सुविधा दे रहा है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कुपवाड़ा: मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर, घायल जवान हुआ शहीद कुपवाड़ा: मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर, घायल जवान हुआ शहीद
श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में शनिवार सुबह सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक जवान...
'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?