जम्मू में ऐतिहासिक सिटी चौक का नाम बदलकर ‘भारत माता चौक’ किया गया
On
जम्मू में ऐतिहासिक सिटी चौक का नाम बदलकर ‘भारत माता चौक’ किया गया
जम्मू/भाषा। पुराने जम्मू में वाणिज्यिक केंद्र रहे ऐतिहासिक सिटी चौक का नाम बदलकर ‘भारत माता चौक’ कर दिया गया है। भाजपा के नेतृत्व वाले जम्मू नगर निगम (जेएमसी) की आम सभा ने इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया था, जिसके बाद ऐसा किया गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
चौक का नाम बदलने के फैसले को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया आई, जिनमें से अधिकांश लोगों ने फैसले का स्वागत किया, लेकिन जेएमसी से नाम बदलने के बजाय विकास और स्वच्छता पर अधिक ध्यान देने का आग्रह किया।भाजपा की वरिष्ठ नेता और जेएमसी की उपमहापौर पूर्णिमा शर्मा ने बताया, मैंने करीब चार महीने पहले आम सभा में एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें जनता की मांग पर ‘सिटी चौक’ का नाम बदलकर ‘भारत माता चौक’ रखने की मांग की गई थी।
उन्होंने कहा कि उस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया और सिटी चौक का नाम बदलकर भारत माता चौक कर दिया गया।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
04 Dec 2024 12:09:37
Photo: vikrantmassey Instagram account