
कोरोना वायरस का नकली टीका लगाने के मामले में तीन महिलाएं गिरफ्तार
कोरोना वायरस का नकली टीका लगाने के मामले में तीन महिलाएं गिरफ्तार
जालना/भाषा। महाराष्ट्र के जालना जिले में ग्रामीणों को कोरोना वायरस का नकली टीका लगाने के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि बीड की रहने वाली राधा रामनथ सामसे, सीमा कृष्णा अंढाले और संगीता राजेन्द्र अवहाड को बधुवार को गिरफ्तार किया गया। वे खुद को डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी बताती थीं।
उन्होंने बताया कि तीनों अम्बद तहसील के पिपलगांव के लोगों से मिलीं और उन्हें कोरोना वायरस से बचाने वाला नकली टीका लगाया।
अधिकारी ने बताया कि कुछ गांववालों ने ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महादेव मुंडे को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद शिकायत दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास बरामद किए गए नकली टीके और बोतलें राज्य स्वास्थ्य विभाग के पास भेज दिए गए हैं। तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List