
गिलानी की सेहत को लेकर अफवाह के बाद कश्मीर में बंद की गईं मोबाइल इंटरनेट सेवाएं फिर बहाल
On
गिलानी की सेहत को लेकर अफवाह के बाद कश्मीर में बंद की गईं मोबाइल इंटरनेट सेवाएं फिर बहाल
श्रीनगर/भाषा। अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की सेहत के संबंध में अफवाहों को रोकने के लिए कश्मीर में बंद की गई मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को कुछ घंटों बाद गुरुवार दोपहर को बहाल कर दिया गया।
अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि सोशल मीडिया में इस प्रकार की खबरें आईं कि 90 वर्षीय गिलानी का स्वास्थ्य बिगड़ गया है, जिसके बाद बुधवार रात को मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।
कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी अप्रिय स्थिति के बचने के लिए कश्मीर के संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। अलगाववादी नेता के परिजनों ने कहा है कि गिलानी कुछ समय से बीमार हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए राशि में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी
Comment List