राजस्थान के निकाय चुनाव में अपराह्न एक बजे तक 43.06 प्रतिशत मतदान

राजस्थान के निकाय चुनाव में अपराह्न एक बजे तक 43.06 प्रतिशत मतदान

मतदान सांकेतिक तस्वीर

जयपुर/भाषा। राजस्थान में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए शनिवार को सभी 49 निकायों में अपराह्न एक बजे तक 43.06 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य निर्वाचन विभाग के सूत्रों ने बताया कि नसीराबाद में सर्वाधिक 73.95 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि सबसे कम 25 प्रतिशत मतदान उदयपुर नगर निगम में दर्ज किया गया।

मतदान शनिवार की सुबह सात बजे शुरू हुआ। शुरुआत में मतदान काफी धीमा रहा। हालांकि कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। श्रीगंगानगर सहित कई इलाकों में बारिश के कारण मतदान पर असर पड़ा।

राज्य के 49 निकायों में कुल 7,944 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन 49 निकायों में कुल 2,105 वार्डों में चुनाव होना था जिनमें से 14 वार्डों में पार्षद निर्विरोध चुने जा चुके हैं। बाकी में आज मतदान हो रहा है।

इस चुनाव में कुल 33 लाख 6,912 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें 17 लाख 5,001 पुरुष और 16 लाख 1,864 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब न्यूनतम 1,000 रुपए प्रतिमाह मिलेगी राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब न्यूनतम 1,000 रुपए प्रतिमाह मिलेगी
बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए राशि में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी
कर्नाटकः जद (एस) विधायक एसआर श्रीनिवास ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी में होंगे शामिल
कर्नाटकः रिश्वत मामले में न्यायालय ने भाजपा विधायक की अग्रिम जमानत के खिलाफ याचिका पर जवाब मांगा
राजस्थान सरकार ‘अनुपयोगी’, भाजपा जीतेगी अगला विधानसभा चुनावः सीपी जोशी
राहुल गांधी देश को बदनाम करने का कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहतेः भाजपा
भारत में 134 दिन बाद कोरोना के उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या 10 हजार के पार
आशंकाओं का निवारण करें