राजस्थान के निकाय चुनाव में अपराह्न एक बजे तक 43.06 प्रतिशत मतदान

राजस्थान के निकाय चुनाव में अपराह्न एक बजे तक 43.06 प्रतिशत मतदान

मतदान सांकेतिक तस्वीर

जयपुर/भाषा। राजस्थान में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए शनिवार को सभी 49 निकायों में अपराह्न एक बजे तक 43.06 प्रतिशत मतदान हुआ।

Dakshin Bharat at Google News
राज्य निर्वाचन विभाग के सूत्रों ने बताया कि नसीराबाद में सर्वाधिक 73.95 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि सबसे कम 25 प्रतिशत मतदान उदयपुर नगर निगम में दर्ज किया गया।

मतदान शनिवार की सुबह सात बजे शुरू हुआ। शुरुआत में मतदान काफी धीमा रहा। हालांकि कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। श्रीगंगानगर सहित कई इलाकों में बारिश के कारण मतदान पर असर पड़ा।

राज्य के 49 निकायों में कुल 7,944 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन 49 निकायों में कुल 2,105 वार्डों में चुनाव होना था जिनमें से 14 वार्डों में पार्षद निर्विरोध चुने जा चुके हैं। बाकी में आज मतदान हो रहा है।

इस चुनाव में कुल 33 लाख 6,912 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें 17 लाख 5,001 पुरुष और 16 लाख 1,864 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download