निर्माणाधीन इमारत का लेंटर गिरा : मलबे में दबे कई मजदूर
निर्माणाधीन इमारत का लेंटर गिरा : मलबे में दबे कई मजदूर
शाहजहांपुर (उ.प्र.)/भाषा। शाहजहांपुर जिले में एक इंटर कॉलेज की निर्माणाधीन इमारत का लेंटर गिरने से मलबे में कई मजदूर दब गये। उनमें से १२ मजदूरों को निकाल लिया गया है। मलबे में अभी कई और मजदूरों के दबे होने की आशंका है।उप जिलाधिकारी सदर रामजी मिश्रा ने बताया कि आर सी मिशन थाना क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज की बिल्डिंग में लेंटर डाला जा रहा था। इसी दौरान वह अचानक गिर गया, जिसके मलबे में मजदूर दब गये।उन्होंने बताया कि सूचना पर जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक एस. चिनप्पा सहित प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचा और राहत तथा बचाव कार्य शुरू कराया।मिश्रा ने बताया कि १२ मजदूरों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि कई मजदूरों के अब भी दबे होने की आशंका है। मलबे के नीचे दबे दो-तीन मजदूरों के अंग दिख रहे हैं, लेकिन दबे मजदूरों की सही संख्या के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
About The Author
Related Posts
Latest News
