राजद प्रत्याशियों के चयन के लिए लालू अधिकृत
राजद प्रत्याशियों के चयन के लिए लालू अधिकृत
पटना। बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की दो सीटों पर ११ मार्च को होने वाले उप चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पार्टी प्रत्याशियों के चयन लिए मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अधिकृत कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री राब़डी देवी के यहां दस सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर राजद के राज्य और केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की अलग-अलग बैठक हुई। राज्य संसदीय बोर्ड बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में हुई जबकि केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजद विधानमंडल दल की नेता राब़डी देवी की अध्यक्षता में हुई। दोनों बैठकें करीब चार घंटे तक चली। राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक में अररिया लोकसभा तथा जहानाबाद और भभुआ विधानसभा उप चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के लिए केन्द्रीय संसदीय बोर्ड को अधिकृत किया गया। इसके बाद हुई केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी प्रत्याशियों के नामों पर मंथन के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव को अंतिम रूप से निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया। बैठक से पूर्व श्रीमती राब़डी देवी ने कहा कि राजद पूरी तैयारी के साथ इस उप चुनाव में उतरेगा। उन्होंने सभी सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता उनके साथ है और लोग देख रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसकी सहयोगी जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) क्या कर रही है। राजद उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस से सीटों के तालमेल के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से अभी तक सीटों की मांग नहीं की गई है। यदि वह सीटों की मांग करती है तो इसपर बैठकर बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के न्याय यात्रा को लेकर सत्ता पक्ष (जद-यू एवं भाजपा) में बौखलाहट देखी जा रही है।