फर्जी स्टाम्प पेपर घोटाले के मुख्य आरोपी तेलगी की मौत
On
फर्जी स्टाम्प पेपर घोटाले के मुख्य आरोपी तेलगी की मौत
पुणे। अरबों रुपये के फर्जी स्टाम्प पेपर घोटाले के मुख्य आरोपी अब्दुल करीम तेलगी की सोमवार रात बेंगलूरु के एक अस्पताल में मौत हो गई।
यरवदा जेल के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि तेलगी (65) की मौत बेंगलूरु के विक्टोरिया अस्पताल में हुई है। वह पिछले 11 वर्षों से जेल में था।समानांतर अर्थव्यवस्था चलाने वाले अब्दुल करीम ने कई वर्ष यरवदा जेल में बिताए थे और खराब स्वास्थ्य के आधार पर उसकी पत्नी और बेटी की ओर से बार-बार किए गए आग्रह के बाद तेलगी को बेंगलूरु की पराप्पान अग्रहार जेल में शिफ्ट किया गया था। वह पिछले कई वर्षों से कई शारीरिक बीमारियों से जूझ रहा था।
अब्दुल करीम का भाई अजीम तेलगी खानापुर निगम परिसद में एक अच्छे पद पर है और वह भी स्टाम्प घोटाले का सह आरोपी बनाया गया था। तेलगी कर्नाटक में बेलगांव जिले के खानापुर गांव का रहने वाला था।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
ट्रेंडसेटिंग फैशन कलेक्शन लेकर आ रही 'हाई लाइफ' प्रदर्शनी
06 Oct 2024 18:43:19
सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा समय