दीपावली, छठ पूजा में अप्रिय घटना हुई तो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : योगी

दीपावली, छठ पूजा में अप्रिय घटना हुई तो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा है कि दीपावली और छठ पूजा के दौरान यदि कोई अप्रिय घटना हुई तो संबंधित थाने के अधिकारियों की जवाबदेही नियत करते हुए उनके खिलाफ क़डी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध क़डी कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि दीपावली एवं छठ पूजा पर परंपरागत रूप से होने वाले धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों को अवश्य संचालित कराएं, लेकिन किसी भी विवादित अथवा तनाव उत्पन्न करने वाले नए धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों को संचालित कराने की अनुमति बिल्कुल ना दी जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरणों में सम्बन्धित पक्षों के साथ बातचीत कर प्रशासन विवादमुक्त वातावरण सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि थानेवार संदिग्ध व्यक्तियों की सूची बनाकर उनकी कार्यशैली पर निरन्तर निगरानी सुनिश्चित की जाए।य्हय्ध्रुृह्र ·र्ैंर्‍ फ्रुद्यूय्य् ब्ष्ठत्ररु द्धध् ·र्ैंर्‍ त्रस्द्मय्त्रर्‍ ·र्ैंर्‍ ज्य्ॅयोगी ने कहा, यदि आगामी दीपावली एवं छठ पूजा में कोई भी अप्रिय घटना हुई तो सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी नियत कर उनके विरुद्ध क़डी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री यहां कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर जोनल अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षकों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पटाखों से होने वाले हादसों आदि से बचाव के लिए लाइसेंसी दुकानदारों के लिए खुले स्थानों पर दुकानें लगाने की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि आगामी पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु आवश्यकतानुसार बल की तैनाती सुनिश्चित कराई जाए। ृप्स्थ् र्चैंझ् फ्ष्ठ द्यब् द्यब्ष्ठ ्यप्ख्रष्ठ्यप्रय्द्भह्र ·र्ष्ठैं ्यर्प्ङैंह ृ्यद्नद्भय्द्म घ्ध्य्ॅ झ्रु्यध्फ्उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से निवास कर रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह अन्य राज्यों की सीमाओं से सटे जिलों से संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही पर क़डी नजर रखें। उन्होंने कहा कि प्रदेश को भ्रष्टाचार एवं अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों को अपनी कार्यशैली को और बेहतर बनाना होगा और कर्तव्यों का बेहतर निर्वहन करना होगा। अपराधियों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है, उन्हें राज्य छो़डने को विवश किया जाए। द्भह्ख्र्‍ ·र्ैंर्‍ ख्रर्‍झ्य्प्ध्र्‍ झ्द्य ु्रु ्यख्रद्म ·र्ैंय् त्रख्रत्र्श्च द्धह्द्मफ् ख्रष्ठद्मष्ठ ·र्ैंर्‍ च्चय्ह्प्तह्लय्य्मुख्यमंत्री योगी ने राज्य के विभिन्न कर्मचारियों को दीपावली के अवसर पर ३० दिन का तदर्थ बोनस देने की घोषणा की है। बोनस पाने वालों में राज्य कर्मचारी, सरकारी विभागों के कार्यप्रभारी, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारी, स्थानीय निकायों के कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी शामिल हैं। उन्हें यह बोनस वर्ष २०१६-१७ की दीवाली के लिए दिया जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय का लाभ लगभग आठ लाख कर्मचारियों को होगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download