‘मोदी ने भोज की थाली छीनने के अपमान का बदला नीतीश से लिया’

‘मोदी ने भोज की थाली छीनने के अपमान का बदला नीतीश से लिया’

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) को तरजीह नहीं देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भोज की थाली छीनने के अपमान का बदला लिया है। यादव ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में जद-यू को तरजीह नहीं दिए जाने के संबंध में रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अब जद-यू का कोई वजूद नहीं रह गया है। उसके नेता मंत्रिपद की शपथ लेने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन भाजपा ने उन्हें इसके लिए न्यौता ही नहीं दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीतीश कुमार से उस अपमान का बदला लिया है जब कुमार ने भोज के लिए भाजपा नेताओं को निमंत्रण देने के बाद अंतिम समय में उसे रद्द कर दिया था। राजद अध्यक्ष ने कहा कि कुमार ने शनिवार को खुद कहा था कि उनसे भाजपा के लोगों ने मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में कोई बात नहीं की है। उन्होंने कहा, कोई किस बात के लिए आपसे राय लेगा? नरेन्द्र मोदी आपको जानते नहीं हैं क्या? आपके चाल-चलन को मोदी और अमित शाह अच्छी तरह से जानते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कुमार का अच्छा इलाज किया है तथा आगे और होना बाकी है। यादव ने कहा कि कुमार ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी अब राजग का हिस्सा हो गई है और इसके बाद से उन्हें उम्मीद थी कि उनकी पार्टी के दो-तीन नेता केंद्र में मंत्री बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया में यह खबर गलत चल रही है कि जद-यू ने दो मंत्री के पद की मांग की थी जबकि भाजपा उसे एक ही पद देना चाहती थी। सच्चाई यह है कि भाजपा जद-यू को एक भी मंत्री का पद देने के लिए तैयार नहीं है।राजद अध्यक्ष ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को बिहार भाजपा के लोगों ने रिपोर्ट दे दी थी कि कुमार कांग्रेस को तो़डकर अपने दम पर बहुमत का जुगा़ड करने में लगे हैं। इसलिए उनपर विश्वास नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि कुमार ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है और अब उनका कहीं गुजर-बसर होने वाला नहीं है। यादव ने कहा कि कुमार राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर अच्छे से सरकार चला रहे थे और मनमानी करते थे। उन्हें लाख समझाया लेकिन नहीं माने और भाजपा के साथ चले गए । उन्होंने कहा कि उनका आने वाला दिन और भी बुरा होने वाला है । राजद अध्यक्ष ने आरा के सांसद राजकुमार सिंह को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जगह दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक कुशल प्रशासक रहे हैं। उन्हें राज्य मंत्री नहीं बल्कि कैबिनेट मंत्री बनाना चाहिए था और रक्षा मंत्रालय की जिम्मेवारी दी जानी चाहिए थी। श्री यादव ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री बनाये गए अश्विनी चौबे भागलपुर के बहुचर्चित सृजन घोटाले में संलिप्त हैं । इस घोटाले में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल हैं। जल्द ही इन्हें अपना पद छो़डना होगा । राजद अध्यक्ष ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी को केन्द्रीय मंत्री नहीं बनाये जाने पर अफसोस जाहिर किया और कहा कि श्री राम विलास पासवान का पूरा परिवार मंत्री बन गया है , लेकिन श्री मांझी में ऐसी क्या कमी है जिसके कारण उन्हें बैठाकर रखा गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उपेन्द्र कुशवाहा को केन्द्रीय राज्य मंत्री से प्रोन्नत्ति देकर कैबिनेट मंत्री बनाया जाना चाहिए था।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'