शेखावत के बहाने गहलोत के घर में सेंध

शेखावत के बहाने गहलोत के घर में सेंध

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट के तीसरे विस्तार में गजेंद्र सिंह शेखावत को शामिल कर राजस्थान में कांग्रेस को एक और तग़डा झटका दिया है। इसका असर गुजरात चुनाव पर भी प़डेगा। गजेंद्र सिंह शेखावत को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कर मोदी ने एक तीर से कई निशाने साधे हैं। उनका यह कदम गुजरात और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काफी अहम बताया जा रहा है। दरअसल शेखावत जोधपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद है और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह गृह जिला है। ऐसे में मोदी का यह कदम मारवा़ड क्षेत्र में कांग्रेस और गहलोत के असर को कम करने वाला साबित हो सकता है। देखा जाए तो राजस्थान की राजनीति में अशोक गहलोत की भूमिका अहम रहती है। यह भी कहा जा रहा है कि इसका असर गुजरात पर प़डेगा। गहलोत अभी गुजरात में कांग्रेस के प्रभारी है और पिछले दिनों राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल में उनकी सक्रिय भूमिका रही है। गजेंद्र सिंह शेखावत को मंत्री बनाकर गहलोत की गुजरात में सक्रियता को कम करने का प्रयास किया है। यह कहा जा रहा है कि शेखावत के असर को अपने गृह जिले में कम करने के लिए गहलोत अब अपने गृह जिले पर अधिक सक्रिय रहेंगे और और वे गुजरात पर ध्यान कम दे पाएंगे। यानि इसका असर गहलोत को गुजरात में सौंपी जिम्मेदारी पर प़डेगा। फ्र्‍द्बय्प्त्रर्‍श्च ्यज्ध्ह्र द्बष्ठ्र द्नय्ज्झ्य् ·र्ैंह् र्ड्डैंय्द्भख्रय् ब्ह्द्मष्ठ ·र्ैंर्‍ र्द्बर्‍ख्र गजेंद्र सिंह शेखावत आरएसएस से जु़डी संस्था स्वदेशी जागरण मंच और सीमा जन कल्याण समिति से जु़डे है। शेखावत जैसलमेर में जन्मे है और उनका कार्यक्षेत्र जोधपुर रहा है। ऐसे में शेखावत को मंत्री बनाए जाने से जोधपुर, जैसलमेर, बा़डमेर समेत कई जिलों पर उनका असर देखने को मिलेगा। भाजपा को इसका फायदा राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मिलने की उम्मीद की जा रही है। इसी तरह राजपूत समाज के व्यक्ति को प्रतिनिधित्व दिए जाने से भाजपा के प्रति राजपूतों का समर्थन जुटाने का प्रयास किया है। दरअसल राजस्थान में कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर मामले के बाद राजपूत समाज की भाजपा से नाराजगी सामने आ रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले दिनों राजस्थान का दौरा किया था और इस दौरान उन्होंने फीडबैक जुटाया। उसके आधार पर शेखावत का नाम सामने आया।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'