केसीआर को एग्रीकल्चर अवार्ड से नवाजा

केसीआर को एग्रीकल्चर अवार्ड से नवाजा

हैदराबाद। भारतीय खाद्य एवं कृषि विभाग (आईसीएएफ) ने नईिदल्ली में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) को एग्रीकल्चर लीडरशिप अवार्ड से नवाजा है। नई दिल्ली में आयोजित १०वें ग्लोबल एग्रीकल्चर लीडरशिप समिट में केसीआर के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित राज्य के कृषि मंत्री पोचाराम श्रीनिवास रेड्डी ने हरियाणा के राज्यपाल प्रो. डॉ. केएस सोलंकी के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण किया। जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कृषि और सिंचाई के क्षेत्र में उल्लखेनीय कार्य से ग्रामीण इलाकों में गहरा असर डालने और लाखों किसानों की जिंदगी बदलने के मद्देनजर इस अवार्ड के लिए केसीआर का चयन किया गया। आईसीएफए ने वर्ष २००८ से इस अवार्ड की योजना शुरू की थी। अब तक सम्मानित होने वालों में प्रो. स्वामीनाथन, बलराम जाख़ड, शरद पवार, प्रो. पीके धूमल, डॉ. रमन सिंह, प्रकाश सिंह बादल, अखिलेश यादव, शिवराज सिंह चौहान, रतन टाटा आदि शामिल हैं। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रुप में अवार्ड ग्रहण करने वाले कृषि मंत्री पोचाराम ने कहा कि सीएम को अवार्ड देने से विपक्ष को ईष्र्या हो रही है। उन्होंने कहा कि सीएम को यह अवार्ड मिलने तेलंगाना राज्य के लिए गौरव की बात है। पोचाराम ने कहा कि विपक्ष मुख्यमंत्री की लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहा है। इसका बहुत ब़डा कारण यह भी है कि पिछली सरकारों को यह अवार्ड क्यों नहीं मिला। उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा की टिप्पणी पर कहा कि केसीआर को अवार्ड मिलने से कांग्रेसियों को जलन हो रही है। राज्य में कृषि क्षेत्र और किसान समुदाय को सशक्त बनाने में मदद मिलने का दावा करते हुए रेड्डी ने कहा कि केसीआर सरकार किसानों की हर संभव मदद करते हुए राज्य को कर्जमुक्त बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि केसीआर अगले पांच सालों में एक करो़ड एक़ड भूमि को सिंचित क्षेत्र बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'