लालू की रेत माफियाओं से सांठ-गांठ

लालू की रेत माफियाओं से सांठ-गांठ

पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर रेत माफियाओं से सांठ-गांठ कर बेनामी सम्पत्ति अर्जित करने का एक और नया खुलासा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के विधायक ने एक ही दिन में उनकी पत्नी राब़डी देवी के नाम के पांच फ्लैट को खरीद लिया। मोदी ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवादादता सम्मेलन में राब़डी देवी के पटना स्थित मरछिया देवी कॉम्पलेक्स के पांच फ्लैट एक ही दिन में खरीदे जाने का दस्तावेजी प्रमाण उपलब्ध कराते हुए कहा कि संदेश से राजद विधायक अरुण यादव ने इन फ्लैटों को दो करो़ड ५६ लाख रुपए में खरीदा है। पांचों फ्लैट एक ही दिन १३ जून २०१७ को विधायक ने राब़डी देवी से खरीदा था।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राजद विधायक अवैध रूप से रेत खनन के धंधे में संलिप्त हैं और उनकी पहचान एक रेत माफिया के रूप में है। राजद प्रमुख लालू के संरक्षण में पलने वाले एक और रेत माफिया सुभाष यादव ने १३ जून २०१७ को ही इसी कॉम्प्लेक्स के तीन फ्लैट राब़डी देवी से एक करो़ड ७२ लाख रुपए में खरीदा था। अवैध रेत खनन के मामले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के बाद सुभाष यादव पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत हो गया है। फरार रेत माफिया सुभाष और राजद विधायक ने एक ही दिन में राब़डी से आठ फ्लैट की खरीद की थी। कुल तीन करो़ड २८ लाख रुपए में आठ फ्लैट बेचा गया। उन्होंने कहा कि राजद विधायक के पुत्र राजेश कुमार रंजन एवं दीपू कुमार तथा विधायक की पत्नी किरण देवी ने दो करो़ड ५६ लाख रुपए के काले धन का इस्तेमाल कर ८७ लाख ५० हजार प्रति फ्लैट की दर से पांच फ्लैट खरीदा है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया 47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया
औपचारिक समापन समारोह 'सुरंजन दास डिनर' के साथ संपन्न हुआ
उप्र एटीएस ने जासूसी और पाकिस्तान से संबंध के शक में 2 लोगों को गिरफ्तार किया
यहां रहकर अमेरिकी नागरिकों को लगा रहे थे चूना, आंध्र पुलिस ने 33 लोगों को गिरफ्तार किया
धाराप्रवाह तमिल बोलने वाले सिंगापुर के मंत्री ने युवाओं से किया यह आह्वान
छत्तीसगढ़: पुलिस ने बताया- ढेर हुए नक्सलियों पर था 3.33 करोड़ रु. का इनाम
ज्ञानशाला बन गई है संस्कारों की पाठशाला: मुनिश्री पुलकितकुमार
फोर्ब्स सूची: केरल ग्रामीण बैंक को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैंकों में स्थान मिला