लालू की रेत माफियाओं से सांठ-गांठ

लालू की रेत माफियाओं से सांठ-गांठ

पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर रेत माफियाओं से सांठ-गांठ कर बेनामी सम्पत्ति अर्जित करने का एक और नया खुलासा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के विधायक ने एक ही दिन में उनकी पत्नी राब़डी देवी के नाम के पांच फ्लैट को खरीद लिया। मोदी ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवादादता सम्मेलन में राब़डी देवी के पटना स्थित मरछिया देवी कॉम्पलेक्स के पांच फ्लैट एक ही दिन में खरीदे जाने का दस्तावेजी प्रमाण उपलब्ध कराते हुए कहा कि संदेश से राजद विधायक अरुण यादव ने इन फ्लैटों को दो करो़ड ५६ लाख रुपए में खरीदा है। पांचों फ्लैट एक ही दिन १३ जून २०१७ को विधायक ने राब़डी देवी से खरीदा था।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राजद विधायक अवैध रूप से रेत खनन के धंधे में संलिप्त हैं और उनकी पहचान एक रेत माफिया के रूप में है। राजद प्रमुख लालू के संरक्षण में पलने वाले एक और रेत माफिया सुभाष यादव ने १३ जून २०१७ को ही इसी कॉम्प्लेक्स के तीन फ्लैट राब़डी देवी से एक करो़ड ७२ लाख रुपए में खरीदा था। अवैध रेत खनन के मामले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के बाद सुभाष यादव पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत हो गया है। फरार रेत माफिया सुभाष और राजद विधायक ने एक ही दिन में राब़डी से आठ फ्लैट की खरीद की थी। कुल तीन करो़ड २८ लाख रुपए में आठ फ्लैट बेचा गया। उन्होंने कहा कि राजद विधायक के पुत्र राजेश कुमार रंजन एवं दीपू कुमार तथा विधायक की पत्नी किरण देवी ने दो करो़ड ५६ लाख रुपए के काले धन का इस्तेमाल कर ८७ लाख ५० हजार प्रति फ्लैट की दर से पांच फ्लैट खरीदा है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जम्मू-कश्मीर में फिर 370 का राग जम्मू-कश्मीर में फिर 370 का राग
सुरेश हिंदुस्तानीमोबाइल: 9770015780 जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद नई प्रदेश सरकार ने फिर से पुराने एजेंडे...
वडताल धाम के द्विशताब्दी समारोह में बोले मोदी- 'विकसित भारत के महान उद्देश्य से जन-जन को जोड़ें'
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली
ठगों के मंसूबे नाकाम करें
आईटीआई लि. भारतनेट के तीन पैकेजों के लिए एल1 के तौर पर उभरी
जातियों में टूटेंगे तो आदिवासियों की ताकत कम हो जाएगी ... एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे: मोदी
हमने हरियाणा में 'खर्ची और पर्ची' को दफना दिया, झारखंड में भी यही करेंगे: मोदी