जेम स्टोन कारोबारियों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
जेम स्टोन कारोबारियों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
जयपुर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से ज्वैलर्स एवं जेम स्टोन कारोबारियों के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात कर जेम स्टोन (रंगीन रत्न) की रफ (खऱड) पर जीएसटी को ३ प्रतिशत से घटाकर ०.२५ प्रतिशत कराने में उनके द्वारा किए गए प्रयासों के लिए आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल जेम एण्ड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल एवं जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि जयपुर रंगीन रत्नों की सबसे ब़डी मंडी है और जीएसटी रेट ०.२५ फीसदी किए जाने से यहां के कारोबारियों को ब़डी राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि जेम स्टोन रफ (खऱड) पर जीएसटी ०.२५ प्रतिशत करने की मांग करते हुए श्रीमती राजे ने केन्द्रीय वित्त मंत्री एवं जीएसटी काउंसिल के समक्ष यह मामला उठाया था। इसके बाद काउंसिल ने इसे तीन प्रतिशत से घटाकर ०.२५ प्रतिशत कर दिया था। श्रीमती राजे ने कहा कि जीएसटी काउंसिल का यह फैसला प्रदेश के लिए, खासकर जयपुर के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि जयपुर जेम स्टोन का हब है। इससे यहां व्यापार ब़ढेगा और निर्यातक भी प्रतिस्पर्धा में बने रह सकेंगे। उन्होंने ज्वैलर्स एवं अन्य व्यापार संगठनों से शहर को क्लीन एवं स्मार्ट बनाने में आगे आकर सहयोग करने का आह्वान किया।प्रतिनिधिमंडल में ज्वैलर सुनील कोठारी, जेम एण्ड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के पदाधिकारी प्रमोद डेरेवाला, संजय सिंह, ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के सचिव राजेश धामानी, विवेक केि़डया, राजू मंगो़डीवाला, सुधीर कासलीवाल, रामशरण गुप्ता एवं विवेक काला भी शामिल थे।