यूथ कांग्रेस द्वारा येड्डीयुरप्पा के निवास की घेराबंदी
यूथ कांग्रेस द्वारा येड्डीयुरप्पा के निवास की घेराबंदी
शिवमोग्गा। राज्य के संकटग्रस्त किसानों की ऋण माफी की मांग को लेकर सोमवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा के शिवमोग्गा स्थित निवास की घेराबंदी की और उनसे अपील की कि राज्य के किसानों द्वारा राष्ट्रीयकृत बैंकों से लिए गए ऋण की तुरंत माफी के लिए वे केन्द्र सरकार पर दबाव बनाएं। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की घेराबंदी और प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सका। हालांकि प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान बीएस येड्डीयुरप्पा के खिलाफ नारेबाजी की और राष्ट्रीयकृत बैंकों से कृषि ऋण माफी के लिए केन्द्र पर दबाव बनाने की मांग की। गौरतलब है कि हाल के महीनों में बीएस येड्डीयुरप्पा ने राज्य सरकार से किसानों के ऋण को माफ करने का आग्रह किया था और तदनुसार कर्नाटक सरकार राज्य में सहकारी बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों से जारी कृषि ऋण को माफ करने की तैयारी में है। हालांकि, वर्तमान में बीएस येड्डीयुरप्पा ऐसे किसी आश्वासन पर चुप्पी साधे हैं कि राज्य सरकार द्वारा सहकारी बैंकों से जारी कृषि ऋण माफ करने के बाद केंद्र सरकार राष्ट्रीयकृत बैंकों से जारी कृषि ऋण को माफ कर देगी। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस अब येड्डीयुरप्पा को घेर रही है और यूथ कांग्रेस ने येड्डीयुरप्पा के गृह जिले शिवमोग्गा स्थित निवास की घेराबंदी की।