राहत की खबर: चौबीस घंटों में 2.69 लाख स्वस्थ, अब तक लगाए 15 करोड़ से ज्यादा टीके

राहत की खबर: चौबीस घंटों में 2.69 लाख स्वस्थ, अब तक लगाए 15 करोड़ से ज्यादा टीके

राहत की खबर: चौबीस घंटों में 2.69 लाख स्वस्थ, अब तक लगाए 15 करोड़ से ज्यादा टीके

सांकेतिक चित्र। स्रोत: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच राहत की खबर है। देश में अब तक 15 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दी। इसके आंकड़ों के अनुसार, 22,07,065 सत्रों के माध्यम से टीकों की कुल 15,00,20,648 खुराकें दी जा चुकी हैं।

Dakshin Bharat at Google News
इससे कोरोना महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई और मजबूत हो रही है। बताया गया कि इनमें 93,67,520 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक और 61,47,918 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

इसके अलावा अग्रिम मोर्चे के 1,23,19,903 कर्मियों को पहली और 66,12,789 कर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है ताकि महामारी का ज्यादा शक्ति के साथ मुकाबला किया जा सके।

मंत्रालय ने बताया कि 60 साल से अधिक उम्र के 5,14,99,834 लाभार्थियों को पहली और 98,92,380 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। वहीं 45 से 60 साल के 5,10,24,886 लाभार्थियों को पहली और 31,55,418 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

पिछले 24 घंटे में ही 21 लाख से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। इसी अवधि में 2,69,507 लोग कोरोना महामारी को शिकस्त देकर स्वस्थ हो गए।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download