मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, मई-जून में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज
मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, मई-जून में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्र सरकार ने कोरोना काल में आम लोगों को राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आगामी दो महीनों के लिए मुफ्त अनाज दिया जाएगा।
घोषणा के अनुसार, मई और जून के लिए प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम अनाज मुफ्त दिया जाएगा। इससे करीब 80 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे।कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ₹26,000 करोड़ से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत दो महीने तक 5 किलो अनाज देने के निर्णय पर @narendramodi जी का अभिनंदन करता हूँ। इससे देश के करीब 80 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। मोदी सरकार इस आपदा में हर कदम देशवासियों के साथ खड़ी है।
— Amit Shah (@AmitShah) April 23, 2021
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 26,000 करोड़ रुपए से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत दो महीने तक 5 किलो अनाज देने के निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं।’
शाह ने बताया कि सरकार के उक्त फैसले से देश के करीब 80 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इस आपदा में हर कदम देशवासियों के साथ खड़ी है।