दिल्ली सरकार की व्यवस्था नाकाम, ऑक्सीजन सिलेंडरों व दवाइयों की हो रही कालाबाजारी: उच्च न्यायालय
On

दिल्ली सरकार की व्यवस्था नाकाम, ऑक्सीजन सिलेंडरों व दवाइयों की हो रही कालाबाजारी: उच्च न्यायालय
नई दिल्ली/भाषा। दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि आप सरकार की पूरी व्यवस्था नाकाम रही है और ऑक्सीजन सिलेंडरों तथा कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए प्रमुख दवाओं की कालाबाजारी हो रही है। न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ ने कहा कि यह समय गिद्ध बनने का नहीं है।
पीठ ने ऑक्सीजन रिफिल करने वालों से कहा, ‘क्या आप कालाबाजारी से अवगत हैं? क्या यह कोई अच्छा मानवीय कदम है?’ पीठ ने आगे कहा कि राज्य सरकार इस गड़बड़ी को दूर करने में नाकाम रही है।अदालत ने कहा, ‘आपके पास अधिकार हैं, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं की काला बाजारी में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें।’ ये पंक्तियां लिखे जाने तक सुनवाई चल रही थी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
24 Apr 2025 11:30:48
Photo: @Whiteknight_IA X account