बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई अदालत 30 सितंबर को सुनाएगी फैसला

बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई अदालत 30 सितंबर को सुनाएगी फैसला

बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई अदालत 30 सितंबर को सुनाएगी फैसला

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

लखनऊ/भाषा। बाबरी विध्वंस मामले में सुनवाई कर रही सीबीआई की एक विशेष अदालत तीस सितंबर को अपना फैसला सुनाएगी। सीबीआई के विशेष जज एसके यादव ने सभी आरोपियों को फैसले के दिन अदालत में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

Dakshin Bharat at Google News
मामले के 32 आरोपियों में पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, विनय कटियार और उमा भारती मुख्य रूप से शामिल हैं।

सीबीआई के वकील ललित सिंह ने बताया कि अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष दोनों की बहस एक सितंबर को समाप्त हो गई, उसके बाद विशेष जज ने फैसला लिखना आरंभ कर दिया था।

सीबीआई ने इस मामले में 351 गवाह और 600 दस्तावेजी सबूत अदालत के समक्ष पेश किए। बाबरी विध्वंस मामले में अदालत का फैसला 28 साल बाद आ रहा है। अयोध्या में बाबरी मस्जिद को कारसेवकों ने छह दिसंबर 1992 को ढहा दिया था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download