नकवी ने बताया: इस माह से शुरू होगा ‘हुनर हाट’, ‘लोकल से ग्लोबल’ होगी थीम

नकवी ने बताया: इस माह से शुरू होगा ‘हुनर हाट’, ‘लोकल से ग्लोबल’ होगी थीम

नकवी ने बताया: इस माह से शुरू होगा ‘हुनर हाट’, ‘लोकल से ग्लोबल’ होगी थीम

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी। फोटो: फेसबुक पेज।

नई दिल्ली/भाषा। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर ‘हुनर हाट’ का आयोजन सितंबर महीने में होगा और यह ‘लोकल से ग्लोबल’ थीम पर आधारित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब इस आयोजन में पहले से ज्यादा दस्तकारों और शिल्पकारों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी तथा सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

Dakshin Bharat at Google News
नकवी ने एक बयान में कहा, ‘पिछले पांच वर्षों में पांच लाख से ज्यादा भारतीय दस्तकारों, शिल्पकारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने वाले “हुनर हाट” के दुर्लभ हस्तनिर्मित स्वदेशी सामान लोगों में काफी लोकप्रिय हुए हैं। देश के दूर-दराज के क्षेत्रों के दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों, हुनर के उस्तादों को मौका और बाजार देने वाला “हुनर हाट” स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादनों का “प्रामाणिक ब्रांड” बन गया है।’

उल्लेखनीय है कि फरवरी, 2020 में इंडिया गेट पर आयोजित “हुनर हाट” में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक पहुंच कर दस्तकारों-शिल्पकारों की हौसलाअफजाई की थी। मोदी ने “मन की बात” में भी “हुनर हाट” के स्वदेशी उत्पादनों और दस्तकारों के काम की सराहना की थी।

नकवी के मुताबिक कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन में मिले समय का सदुपयोग कर दस्तकारों, कारीगरों ने अगले “हुनर हाट” की उम्मीद में बड़ी तादाद में हस्तनिर्मित दुर्लभ स्वदेशी सामग्री को तैयार किया है जिसे ये दस्तकार, कारीगर अगले “हुनर हाट” में प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए लाएंगे।

उन्होंने बताया कि “हुनर हाट” में सामजिक दूरी, साफ-सफाई, सेनेटाइज़ेशन, मास्क आदि की विशेष व्यवस्था की जाएगी, साथ ही “जान भी जहान भी” नाम से एक मंडप होगा जहां लोगों को “पैनिक नहीं, प्रिकॉशन” (डरे नहीं, एहतियात बरतें) की थीम पर जागरूकता पैदा करने वाली जानकारी भी दी जाएगी।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा अभी तक देश के विभिन्न भागों में दो दर्जन से अधिक “हुनर हाट” का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें लाखों दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों को रोजगार-रोजगार के अवसर मिले हैं।

नकवी का कहना है कि आने वाले दिनों में चंडीगढ़, दिल्ली, प्रयागराज, भोपाल, जयपुर, हैदराबाद, मुंबई, गुरुग्राम, बेंगलूरु, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, पटना, नागपुर, रायपुर, पुड्डुचेरी, अमृतसर, जम्मू, शिमला, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अजमेर, अहमदाबाद, इंदौर, रांची, लखनऊ आदि स्थानों पर “हुनर हाट” का आयोजन किया जाएगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download