देशभर में 15,000 केंद्रों पर होंगी 10वीं और 12वीं की शेष बोर्ड परीक्षाएं

देशभर में 15,000 केंद्रों पर होंगी 10वीं और 12वीं की शेष बोर्ड परीक्षाएं

देशभर में 15,000 केंद्रों पर होंगी 10वीं और 12वीं की शेष बोर्ड परीक्षाएं

फोटो स्रोतः PixaBay

नई दिल्ली/भाषा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सोमवार को घोषणा की कि 10वीं और 12वीं की बची हुईं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन देश में पूर्व में नियोजित 3,000 केंद्रों की बजाय 15,000 केंद्रों पर किया जाएगा।

कोरोना वायरस लॉकडाउन के मद्देनजर टाली गईं परीक्षाओं का आयोजन अब एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच होगा।निशंक ने कहा, ‘देशभर में अब 15,000 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले सीबीएसई केवल 3,000 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित करने वाला था।’

यह फैसला परीक्षा केंद्रों पर सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने और विद्यार्थियों की केंद्रों तक की दूरी कम करने के लिए लिया गया है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पहले ही घोषणा की थी कि विद्यार्थी उन स्कूलों में परीक्षा देंगे जहां वे पंजीकृत हैं न कि किसी बाहरी परीक्षा केंद्र पर। गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक कोविड-19 निरुद्ध क्षेत्रों में कोई परीक्षा केंद्र नहीं होगा।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News