दिल्ली में ‘लॉकडाउन का उल्लंघन’ करने पर बेटे ने पिता के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
On
दिल्ली में ‘लॉकडाउन का उल्लंघन’ करने पर बेटे ने पिता के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
नई दिल्ली/भाषा। दक्षिण पश्चिम दिल्ली में वसंत कुंज इलाके के 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने ‘लॉकडाउन’ नियमों का कथित तौर पर उल्लंघन करने को लेकर अपने पिता के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
वसंत कुंज (दक्षिण) पुलिस थाने में बुधवार को दर्ज कराई गई प्राथमिकी में अभिषेक नाम के व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उनके पिता वीरेंद्र सिंह (59) ‘लॉकडाउन’ नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और इलाके में इधर-उधर घूम रहे हैं।अभिषेक ने बताया कि वह रजोकरी इलाके में रहते हैं और एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करते हैं। गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 2,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
16 Dec 2025 11:42:03
Photo: @ECISVEEP X account


