नाले की गैस से बदली चायवाले की किस्मत, 4 गुना तक बढ़ गई कमाई
नाले की गैस से बदली चायवाले की किस्मत, 4 गुना तक बढ़ गई कमाई
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों नाले की गैस से चूल्हा जलाने का जिक्र किया था, जिसके बाद एक नई बहस शुरू हो गई। विपक्ष ने इसका मखौल उड़ाया, वहीं सोशल मीडिया पर यह चर्चा होने लगी थी कि इस विकल्प पर भी विचार किया जाना चाहिए। कुछ लोगों ने इसे आजमाया तो नतीजे हैरान करने वाले निकले। यहां साहिबाबाद के एक चायवाले ने यह नुस्खा आजमाकर अपनी कमाई तक बढ़ा ली है।
रामू चायवाला नाले की गैस से चाय बना रहे हैं। इससे उनकी दुकान बहुत मशहूर हो गई है। कई लोग यह प्रयोग देखने आ रहे हैं और लगे हाथ चाय की चुस्कियां भी लेते हैं। इससे रामू की कमाई बढ़ रही है। उनकी दुकान पर हर वक्त काफी भीड़ रहती है। करीब दो हफ्ते से रामू इसी तरह चाय बना रहे हैं।अगर आप भी यह प्रयोग देखना चाहते हैं तो इंद्रप्रस्थ इंजिनियरिंग कॉलेज, साहिबाबाद के सामने देख सकते हैं। यहां सूर्य नगर का एक नाला निकलता है, जो अब रामू के लिए वरदान बन चुका है। रामू यहां चाय की रेहड़ी लगाते हैं। पहले उनकी एक महीने की कमाई करीब 5 हजार रुपए तक होती थी। उसमें से करीब 1,200 रुपए गैस सिलेंडर का खर्चा आ जाता था। अब वे नाले की गैस का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उनकी लागत घट गई है।
इस काम में कॉलेज के छात्रों ने उनकी मदद की। इसके बाद उन्होंने इस नए विकल्प को आजमाया और चाय बनानी शुरू की। पहले तो लोगों ने इसे सिर्फ एक मजाक समझा लेकिन बाद में यहां देखने आए तो हैरान रह गए कि सच में इस गैस से चाय बन रही है। जिन कॉलेज छात्रों ने रामू की मदद की, उनकी काफी तारीफ की जा रही है। सोशल मीडिया पर खबर आने के बाद देश के दूसरे हिस्सों में भी लोग ऐसा प्रोजेक्ट शुरू करने पर विचार कर रहे हैं।
ये भी पढ़िए:
– पुलिस स्टेशन में आया विचित्र पार्सल, खोला तो निकला 6 फीट लंबा भयानक सांप
– बच्ची ने कहा- ‘मां, नवाज़ शरीफ़ ने कौम को लूटा, आपने मेरे पैसे लूट लिए!’ वायरल हुआ वीडियो
– बकरा लेकर मालिक को ठग ने थमा दिया काला कुत्ता, जब भौंका तो हुआ खुलासा!
– मालिक ने वेतन में थमाए 6 रुपए, आहत कर्मचारी ने लगा ली फांसी