स्वामी की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इंकार

स्वामी की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इंकार

नई दिल्ली/भाषा। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी से कहा कि वह अयोध्या में भगवान राम के जन्मस्थान पर पूजा के मौलिक अधिकार से जु़डी अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध जुलाई में करें। अपनी याचिका में स्वामी ने भगवान राम के जन्मस्थान पर पूजा – अर्चना का मौलिक अधिकार लागू किए जाने की मांग की है।इसके पहले भाजपा नेता स्वामी ने २३ अप्रैल को प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा था कि विवादित स्थान को लेकर सिविल मामले में प्रतिद्वंद्वी पक्षों के संपत्ति अधिकारों के मुकाबले वहां पूजा करने का उनका मौलिक अधिकार ज्यादा अहम है। पीठ ने आज कहा, आप (स्वामी) जुलाई में आइए। पीठ में न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचू़ड भी शामिल हैं। पीठ ने कहा कि वह अभी राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मालिकाना विवाद से जु़डी सिविल अपीलों की सुनवाई कर रही है।स्वामी के अनुरोध पर अयोध्या के संवेदनशील भूमि विवाद में त्वरित सुनवाई शुरू हुई। उन्होंने भगवान राम के जन्म स्थान पर बिना किसी बाधा के पूजा अर्चना के मौलिक अधिकार को लागू करने के लिए एक अलग याचिका दायर की थी। वरिष्ठ वकील अमन सिन्हा ने सुनवाई के दौरान केंद्र का प्रतिनिधित्व किया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

गांदरबल हमला: व्यापक तलाशी अभियान का आगाज, सबूत ढूंढ़ने में जुटे एनआईए के अधिकारी गांदरबल हमला: व्यापक तलाशी अभियान का आगाज, सबूत ढूंढ़ने में जुटे एनआईए के अधिकारी
Photo: NIA
हिज़्बुल्लाह ने इज़राइल के हर्मीस-900 ड्रोन को मार गिराने का दावा किया
ये पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोले- 'यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थ बनने के लिए भारत के पास है विश्वसनीयता'
जब तक आतंकी हमले बंद न करे पाक, न हो उसके साथ कोई बातचीत: फारूक अब्दुल्ला
उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक को कक्षा 8 से 10 की अर्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने से रोका
निर्दोष नागरिकों की हत्या करना और हिंसा फैलाना अपराध हैं: प्रियंका वाड्रा
डिजिटल मंच और राष्ट्रीय सुरक्षा