तमिल समर्थक संगठनों ने किया आईपीएल मैचों का विरोध
तमिल समर्थक संगठनों ने किया आईपीएल मैचों का विरोध
चेन्नई/दक्षिण भारतकावेरी मुद्दे पर तमिलनाडु में आंदोलन बुधवार चौथे दिन भी जारी रहा। द्रमुक और अन्य विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किए, वहीं दो संगठनों ने यहां होने वाले आईपीएल मैचों का विरोध किया। इसके साथ ही कथित तौर पर नदी जल बंटवारे से संबंधित विवाद को लेकर जहर खाने वाले एक व्यक्ति की आज मौत हो गई। तमिलनाडु में द्रमुक के नेतृत्व में विपक्ष ने कल बंद का आह्वान किया है। इसे विपक्ष से जु़डी ट्रेड यूनियनों सहित अन्य ने भी समर्थन दिया है। द्रमुक ने समूचे तमिलनाडु में प्रदर्शन किया जिनमें इसकी सहयोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं तथा विदुथलाई चिरुथाइगल सहित इसके अन्य मित्रवत संगठनों ने भी भागीदारी की। कोयंबटूर में विधायक एन कार्तिक के नेतृत्व में३०० से अधिक द्रमुक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया जो बीएसएनएल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन की कोशिश कर रहे थे।तमिल समर्थक संगठन तामिझगा वाझवुरिमाइ कात्चि के प्रमुख टी वेल्मुरुगन ने आईपीएल मैचों के आयोजकों से अपील की कि वे चेन्नई में मैच न कराएं्। उन्होंने कहा कि यदि मैच कराए जाते हैं तो तमिल संगठन टिकट खरीदकर स्टेडियम के भीतर लोकतांत्रिक प्रदर्शन करेंगे। पुलिस ने बताया कि सेलम में कथित तौर पर कावेरी मुद्दे को लेकर जहर खाने वाले४० वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई। प्रभु नाम के तिपहिया चालक ने प्रदर्शन के दौरान गत दो अप्रैल को चूहे मारने वाली दवा खा ली थी।