गुलबर्ग नरसंहार का आरोपी 16 साल फरार रहने के बाद गिरफ्तार

गुलबर्ग नरसंहार का आरोपी 16 साल फरार रहने के बाद गिरफ्तार

अहमदाबाद। वर्ष २००२ के गुलबर्ग सोसाइटी नरसंहार मामले में करीब १६ साल से फरार एक आरोपी को बुधवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले के फरार आरोपियों में शामिल आशीष पांडे को अपराध शाखा के अधिकारियों ने शहर के असलाली इलाके से गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि एक भी़ड ने यहां २८ फरवरी २००२ को मुस्लिम बहुल कॉलोनी गुलबर्ग सोसाइटी में हमला किया था, जिसमें कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी सहित ६९ लोग मारे गए थे। यह घटना गोधरा बाद के दंगों के दौरान हुई सबसे भीषण हिंसा में एक थी।पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद वर्ष २००२ में दर्ज की गई प्राथमिकी में नामजद किए जाने के बाद से पांडे फरार था। वह अपने परिवार के साथ नरोदा इलाके में रहता था लेकिन वह गिरफ्तारी से बचने के लिए भाग गया और इसके बाद हरिद्वार और वापी सहित विभिन्न शहरों में रहा तथा परिवहन के धंधे से जु़डा रहा। उन्होंने बताया कि पुलिस को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि पांडे अपने काम के सिलसिले में शहर में है। उसे विशेष जांच टीम (एसआईटी) को सौंप दिया गया है जो इस मामले की जांच कर रही है। उसे कल एक अदालत में पेश किया जाएगा। एसआईटी के लिए एक विशेष अदालत ने गुलबर्ग मामले में जून २०१६ में २४ लोगों को दोषी ठहराया था और उनमें से ११ को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। वहीं, ३६ अन्य को बरी कर दिया था। पांडे की गिरफ्तारी के बाद अब भी चार और आरोपी फरार हैं।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'