ईडी ने लालू प्रसाद के ४५ करोड़ रूपए के तीन भूखंड किए जब्त
ईडी ने लालू प्रसाद के ४५ करोड़ रूपए के तीन भूखंड किए जब्त
नई दिल्ली/पटना। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को कहा कि उसने बिहार की राजधानी में ४५ करो़ड रुपए मूल्य के तीन भूखंडों को जब्त कर लिया। एजेंसी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार की कथित संलिप्तता वाले आईआरसीटीसी होटल आवंटन घोटाले से जु़डी अपनी जांच के सिलसिले में ये कार्रवाई की है। एजेंसी से जु़डे सूत्रों ने बताया कि भूखंड कथित तौर पर लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों के नाम पर हैं और वहां एक मॉल का निर्माण किया जाना था। उन्होंने बताया कि भूखंड का अनुमानित बाजार मूल्य ४५ करो़ड रुपए है। संपत्ति को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अस्थायी रूप से जब्त किया गया है। केंद्रीय एजेंसी ने पिछले सप्ताह लालू प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राब़डी देवी से इस सिलसिले में पटना में पूछताछ की थी। इससे पहले उसने राब़डी देवी के बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से दो बार पूछताछ की थी।जुलाई में एजेंसी ने लालू प्रसाद, उनके परिवार के सदस्यों एवं अन्य के खिलाफ पीएमएलए के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था। सीबीआई की प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद ने संप्रग सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान रेल मंत्री के रूप में वर्ष २००४ में आईआरसीटीसी के दो होटलों के रखरखाव का ठेका एक कंपनी को दिया था। इसके लिए उन्होंने एक बेनामी कंपनी के जरिये पटना में एक महत्वपूर्ण भूखंड कथित तौर पर रिश्वत के रूप में लिया था। यह कंपनी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता के मालिकाना हक वाली है। प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर लालू और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए थे। सीबीआई पहले इस मामले के सिलसिले में तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद के बयान दर्ज कर चुकी है।
About The Author
Related Posts
Latest News
