नीतीश कुमार सर्वसम्मति से राजग विधायक दल के नेता चुने गए
नीतीश कुमार सर्वसम्मति से राजग विधायक दल के नेता चुने गए
पटना/भाषा। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के विधायक दल की संयुक्त बैठक रविवार को हुई, जिसमें नीतीश कुमार को गठबंधन का नेता चुना गया। मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में कुमार के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, पार्टी के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) नेता जीतनराम मांझी और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) पार्टी के नेता मुकेश सहनी शामिल हुए।
भाजपा के पर्यवेक्षक बनाए गए वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह पटना पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। इससे पहले भाजपा विधायक दल की बैठक को टाल दिया गया, जो सुबह 10 बजे होनी थी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बैठक से पहले कहा था कि फिलहाल राजग विधायक दल की बैठक होनी है, जिसमें भाजपा, जदयू और हम और वीआईपी के नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे।हालांकि उन्होंने उपमुख्यमंत्री के नाम पर कोई भी जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘कुछ देर धैर्य रखिए, सब साफ हो जाएगा।’ जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘कल (सोमवार) का दिन बेहद शुभ है।’
इससे पहले जदयू विधायक दल की बैठक हुई। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुना गया। भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि वह उपमुख्यमंत्री पद के लिए कोई दावेदारी पेश नहीं कर रहे हैं और उन्हें जो भी दायित्व दिया जाएगा, वह उसे पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर बिहार के सपने को साकार करने के लिये प्रतिबद्ध हैं। प्रेम कुमार ने कहा कि राजग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया जाएगा कि कौन नेता होगा और कौन उपमुख्यमंत्री।