पायलट की बर्खास्तगी के बाद कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद का ट्वीट- ‘सचिन मेरे मित्र …’
On

पायलट की बर्खास्तगी के बाद कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद का ट्वीट- ‘सचिन मेरे मित्र …’
नई दिल्ली/भाषा। कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने सचिन पायलट को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद मंगलवार को कहा कि इस तथ्य को नकारा नहीं जा सकता कि पायलट ने इतने वर्षों तक पार्टी के लिए समर्पण भाव से काम किया है।
इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि चीजें अब भी सुलझ जाएंगी। प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘सचिन पायलट मेरे मित्र हैं। इस तथ्य को कोई नकार नहीं सकता कि इतने वर्षों में उन्होंने पार्टी के लिए समर्पण भाव से काम किया है। उम्मीद करता हूं कि हालात संभाले जा सकते हैं। दुखद है कि बात यहां तक पहुंची।’गौरतलब है कि अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती रुख अपनाने के लिए पायलट एवं उनके साथी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने कड़ी कार्रवाई की है। पायलट को उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

11 Jul 2025 14:10:31
Photo: ADGPI