कचहरी की जासूसी चिंता की बात : मायावती
कचहरी की जासूसी चिंता की बात : मायावती
लखनऊ/वार्ता। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सोशल नेटवर्किंग माइक्रो वेबसाइट व्हॉटअप पर जासूसी की खबरों के बीच कहा है कि यह बहुत चिंता और दुख की बात है। सुश्री मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया, सरकार जासूसी करवाती है यह कोई रहस्य की बात नहीं है लेकिन लोकतांत्रिक मूल्यों व मूलभूत अधिकारों के लिए कोर्ट-कचहरी में लड़ने वालों के खिलाफ भी जिस प्रकार से अवैध और निरंकुशता वाली जासूसी अपने देश में भी किए जाने का रहस्योद्घाटन हुआ है, वह बहुत ही दुःखद और अति-चिन्ता की बात है। उन्होंने कहा कि इससे यह भी साबित होता है कि गरीबों, मजदूरों और शोषितों आदि के हक तथा इंसाफ की जमीनी लड़ाई लड़ना कितना जोखिम भरा काम है। बीएसपी इस संकटपूर्ण माहौल में बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के आत्म-सम्मान और स्वाभिमान के कारवॉं को आगे बढ़ाने के लिए संघर्षरत है तो यह कोई मामूली बात नहीं है।
About The Author
Related Posts
Latest News
