जेटली ने सदा समाज की बेहतरी के लिए काम किया: मनमोहन

जेटली ने सदा समाज की बेहतरी के लिए काम किया: मनमोहन

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली

नई दिल्ली/भाषा। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर दुख जताते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि देश ने ऐसा नेता खो दिया है जिन्होंने हमेशा समाज की बेहतरी के लिए काम किया।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने जेटली की पत्नी संगीता जेटली को शोक संदेश भेजकर दुख जताया। सिंह ने कहा, ‘मुझे हमारे प्रिय अरुण जेटलीजी के असामयिक निधन की दुखद और स्तब्ध करने वाली खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। ‘

उन्होंने कहा, ‘जेटलीजी विख्यात वकील, शानदार वक्ता, बहुत अच्छे प्रशासक और अद्भुत सांसद थे। उनके निधन से हमारे देश ने एक ऐसा नेता खो दिया है जिन्होंने हमेशा समाज की बेहतरी के लिए काम किया।’

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘दुख की इस घड़ी में मैं आपके और परिवार के दूसरे सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे एवं कपिल सिब्बल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कई अन्य नेताओं ने भी जेटली के निधन पर दुख प्रकट किया। गौरतलब है कि जेटली का 66 साल की आयु में शनिवार को एम्स में निधन हो गया। पिछले कई दिनों से उनका उपचार चल रहा था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News