कभी चंबल का खूंखार डकैत रहा मलखान सिंह अब धौरहरा से लड़ रहा चुनाव

कभी चंबल का खूंखार डकैत रहा मलखान सिंह अब धौरहरा से लड़ रहा चुनाव

मलखान सिंह

लखनऊ/भाषा। सत्तर के दशक में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कभी खौफ का पर्याय रहा पूर्व कुख्यात डकैत मलखान सिंह अब ‘बागी’ बनकर चुनाव मैदान में है। 76 साल के मलखान सिंह राजपूत प्रदेश की धौरहरा सीट पर शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए जनता की अदालत में है।

Dakshin Bharat at Google News
मलखान सिंह से जब उनके चुनाव के बारे में बात की तो उसने कहा, माहौल अच्छा है, मैं जीतूंगा, मेरी पार्टी मजबूत है और क्षेत्र में जहां जहां जा रहा हूं, जनता का समर्थन मिल रहा है। उससे जब पूछा गया कि लोग डकैत को वोट क्यों देंगे तो?

इस पर मलखान ने कहा, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि यहां किसी के साथ किसी भी तरह की नाइंसाफी न हो। अगर मैं यहां का प्रतिनिधि हुआ तो लोगों को इसका फायदा मिलेगा। पृष्ठभूमि को लेकर मलखान का कहना है, मैं डकैत नही था, मैं बागी था जिसने आत्मसम्मान और आत्मरक्षा के लिए बंदूक उठाई थी। मैं जानता हूं कि असली डकैत कौन है और उनसे कैसे निपटा जा सकता है।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download