‘चौकीदार’ केवल अमीरों के लिए करते हैं काम: प्रियंका गांधी
On
‘चौकीदार’ केवल अमीरों के लिए करते हैं काम: प्रियंका गांधी
नई दिल्ली/भाषा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गन्ना किसानों का बकाया ना चुकाने को लेकर रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘चौकीदार’ गरीबों के लिए नहीं, बल्कि केवल अमीर लोगों के लिए काम करते हैं।
उन्होंने टि्वटर पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा की जिसमें दावा किया कि राज्य में गन्ना किसानों का बकाया 10,000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर गया है।प्रियंका ने कहा, गन्ना किसानों के परिवार दिन-रात काम करते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने उनका बकाया चुकाने की जिम्मेदारी भी नहीं ली।
उन्होंने दावा किया, किसानों के 10,000 करोड़ रुपए के बकाया का मतलब उनके बच्चों की शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य और अगली फसल समेत सब कुछ रुक जाना है। ये चौकीदार केवल अमीरों के लिए काम करते हैं और गरीबों की परवाह नहीं करते।
प्रियंका गांधी को हाल ही में उत्तर प्रदेश पूर्व के लिए कांग्रेस महासचिव नियुक्त किया गया है।
Tags: