कांग्रेस पॉकेटमारों की जमात, जनेऊधारी राहुल कभी नहीं समझेंगे दर्द: ओवैसी

कांग्रेस पॉकेटमारों की जमात, जनेऊधारी राहुल कभी नहीं समझेंगे दर्द: ओवैसी

asaduddin owaisi

हैदराबाद। एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों तेलंगाना विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रचार में जुटे हैं। पहले भी कई विवादित बयान दे चुके ओवैसी ने मलकपेट के सईदाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और तेलुगु देशम पार्टी पर जोरदार हमला किया। इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी के लिए ‘जनेऊधारी हिंदू’ शब्द का इस्तेमाल कर तंज किया और उनकी पार्टी कांग्रेस के लिए विवादित शब्द कहे।

ओवैसी ने कहा कि यहां के युवाओं को जेलों में डाला गया और चंद्रबाबू नायडू की वजह से जिंदगियां बर्बाद हो गईं। उन्होंने लोगों से सवाल पूछा, क्या ये कांग्रेस के लोग आए? क्या यह जनेऊधारी हिंदू आया? उनका इशारा राहुल की ओर था। इसके बाद ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस और तेदेपा पॉकेटमारों की जमात हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर खूब निशाना साधा और उन्हें सुख-सुविधा में पला हुआ बताया।

ओवैसी ने कहा, ‘अरे! राहुल गांधी, तुम क्या जानते हो, हमारी तकलीफ क्या है। तुम तो महलों में जिंदगी गुजारे।’ उन्होंने राहुल से पूछा, ‘क्या तुमने अपने जिस्म पर कभी लाठियां खाईं?’ उन्होंने पूछा, ‘क्या तुमको मजहब के नाम पर जलील किया गया? क्या तुमसे नाइंसाफी हुई?’ ओवैसी बोले, ‘हमने मुकाबला किया। लोकतंत्र पर यकीन करके किया। हिंदुस्तान के संविधान का इस्तेमाल करके किया।’

ओवैसी यहीं नहीं रुके। उन्होंने राहुल गांधी की पर्यटक से तुलना की। उन्होंने राहुल के लिए कहा, वे टूरिस्ट बनकर यहां आते हैं। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस और तेदेपा को पॉकेटमारों की जमात बताया। ओवैसी ने आरोप लगाया कि लोगों को बसों में भरकर लाया गया और बदले में सौ रुपए और एक पैकेट दिया गया। इसके बाद उन्होंने विवादित शब्द कहे।

ओवैसी ने प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के लिए कहा कि वे उनसे मुकाबला नहीं कर सकतीं। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम को हराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी कई बार हैदराबाद आ चुके हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह समाज की आवाज को खत्म करना चाहती है। बता दें कि तेलंगाना में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव हैं। 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए हर पार्टी पूरा जोर लगा रही है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News