जो भी कांग्रेस के साथ गया, उसे मिटने से कोई ताकत नहीं रोक पाई: राजनाथ

जो भी कांग्रेस के साथ गया, उसे मिटने से कोई ताकत नहीं रोक पाई: राजनाथ

rajnath singh

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को भाजपा के युवा मोर्चा द्वारा आयोजित अटल युवा महा अधिवेशन के उद्धाटन समारोह में शिरकत की। इस मौके पर वे कांग्रेस पर खूब बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ मोदी को हटाने के लिए पार्टियों को एकजट करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ जाने वाली पार्टियों के साथ धोखा होगा।

Dakshin Bharat at Google News
राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर भी खूब निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो भी कांग्रेस के साथ गया, उसको मिटने से दुनिया में कोई ताकत नहीं बचा पाई। उन्होंने विपक्ष की पार्टियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि बाद में ऐसे हालात न हो जाएं कि सारी विपक्षी पार्टियां गठबंधन कर लें और जब कांग्रेस से धोखा खा जाएं, तो मीटू अभियान चलाने को मजबूर हो जाएं।

राजनाथ सिंह ने मौजूदा हालात पर कहा कि विपक्ष की सभी पार्टियों में भाजपा के बढ़ते प्रभाव से डर है। ऐसे में वे मिलकर चुनाव लड़ना चाहती हैं। उन्होंने विपक्ष के एजेंडे पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि जितना बड़ा गठबंधन करना है करें, लेकिन एजेंडा सही होना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष के पास एजेंडे का अभाव है। उनके पास देशहित का कोई एजेंडा नहीं है। इसलिए वह सिर्फ एक ही एजेंडा चला रहा है कि मोदी को रोको।

इसके बाद उन्होंने विपक्षी पार्टियों को नसीहत के अंदाज में कहा कि जो भी कांग्रेस के साथ गया, उसे मिटने से कोई नहीं बचा पाया। उन्होंने राफेल सौदे पर भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि इन दिनों ये लोग लगातार राफेल सौदे को जबरदस्ती मुद्दा बनाए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि सोते-जागते, उठते-बैठते राफेल-राफेल कर रहे हैं। गृहमंत्री ने कहा कि यह सौदा संप्रग के शासन में भी हुआ था लेकिन राजग शासन में हुआ सौदा सबसे बेहतर है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा बैंकों के राष्ट्रीयकरण पर कहा कि बैंकों का राष्ट्रीयकरण नहीं बल्कि सरलीकरण करना चाहिए।

राजनाथ सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना) में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव करीब आने के साथ ही पार्टियों में सियासी जंग तेज होती जा रही है।

ये भी पढ़िए:
– हो गया ऐलान, बिहार में जदयू और भाजपा बराबर सीटों पर लड़ेंगी लोकसभा चुनाव
– जिग्नेश मेवानी ने पार की बेशर्मी की हद, प्रधानमंत्री को कहा ‘नमक हराम’
– चाकू लेकर स्कूल में घुसी महिला ने किया हमला, 14 बच्चे घायल
– सूरत के हीरा व्यापारी ने फिर दिखाई ​दरियादिली, 600 कर्मचारियों को तोहफे में देंगे कार

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download