मोदी ने किया अटलजी को नमन, बोले- मेरे लिए पितातुल्य संरक्षक का साया सिर से उठने जैसा

मोदी ने किया अटलजी को नमन, बोले- मेरे लिए पितातुल्य संरक्षक का साया सिर से उठने जैसा

tribute to atal ji

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। गुरुवार शाम अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्वर और शब्द देनेवाले, देश के भविष्य को दिशा देनेवाले हम सभी के प्रेरणास्रोत अब नहीं रहे। पीएम ने कहा कि अटलजी के रूप में भारतवर्ष ने आज अपना ‘अनमोल, अटल रत्न’ खो दिया है। उनका विराट व्यक्तित्व और उनके जाने का दुख दोनों ही शब्दों के दायरे से परे है।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा, उनका निधन संपूर्ण राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। मेरे लिए अटलजी का जाना पितातुल्य संरक्षक का साया सिर से उठने जैसा है। मोदी ने कहा कि वह एक जननायक, प्रखर वक्ता, ओजस्वी कवि, पत्रकार, प्रभावशाली अंतरराष्ट्रीय व्यक्तित्व के धनी थे और सबसे बढ़कर मां भारती के सच्चे सपूत थे। उनके निधन से एक युग का अंत हो गया है।

पीएम ने कहा कि वाजपेयी ने उन्हें संगठन और शासन दोनों का महत्व समझाया। दोनों में काम करने की शक्ति और सहारा दिया। उन्होंने बताया, वह (वाजपेयी) जब भी मिलते थे, पिता की तरह खुश होकर आत्मीयता के साथ गले लगाते थे। मेरे लिए उनका जाना एक ऐसी कमी है जो कभी भर नहीं पाएगी। अटलजी ने अपने कुशल नेतृत्व और संघर्ष के द्वारा जनसंघ से लेकर बीजेपी को मजबूती से खड़ा किया। उन्होंने बीजेपी के विचारों और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। उनके परिश्रम का ही परिणाम है कि आज बीजेपी यहां तक पहुंची है।

पीएम ने कहा कि अटलजी भले ही हमें छो़डकर चिरनिद्रा में लीन हो गए हों लेकिन उनकी वाणी, उनका जीवन, दर्शन हम सभी भारतवासियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। उनका ओजस्वी, तेजस्वी और यशस्वी व्यक्तित्व सदा हम देश के लोगों का मार्गदर्शन करता रहेगा। उन्होंने कहा, मेरी संवेदना उनके परिवार और समस्त देशवासियों के साथ है। इस दुख की घड़ी में मैं अटलजी के चरणों में आदरपूर्वक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

ये भी पढ़िए:
जब पं. नेहरू ने वाजपेयी के लिए की प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी, जो सच हो गई
– अटलजी के निधन पर 7 दिन का राजकीय शोक, शुक्रवार को निकलेगी अंतिम यात्रा
– जब अटलजी के सामने फेल हो गईं दुनिया की खुफिया एजेंसियां, भारत ने कर दिया परमाणु परीक्षण

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बेंगलूरु: संगीता ने स्मार्ट गैजेट्स की 30 मिनट में एक्सप्रेस डिलीवरी शुरू की बेंगलूरु: संगीता ने स्मार्ट गैजेट्स की 30 मिनट में एक्सप्रेस डिलीवरी शुरू की
केरल, महाराष्ट्र, गोवा और अन्य राज्यों में इसकी उपस्थिति बढ़ेगी
खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? पुतिन ने दिया यह बयान
मैसूरु: ऑनलाइन सट्टेबाजी से वित्तीय परेशानी के कारण दंपति ने उठाया खौफनाक कदम
सनी देओल ने इस शहर में शुरू की 'बॉर्डर 2' की शूटिंग
प. बंगाल: भाजपा विधायकों ने ममता सरकार के खिलाफ विधानसभा परिसर में धरना दिया
उच्चतम न्यायालय ने रणवीर इलाहाबादिया को लगाई कड़ी फटकार
दुराचार से दूर, व्यसनमुक्त यौवन किसी चमत्कार से कम नहीं: आचार्य विमलसागरसूरी