महाराष्ट्र: सुनेत्रा बनने जा रहीं उपमुख्यमंत्री, क्या बोले शरद पवार?

बारामती में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया

महाराष्ट्र: सुनेत्रा बनने जा रहीं उपमुख्यमंत्री, क्या बोले शरद पवार?

Photo: PawarSpeaks FB Page

बारामती/दक्षिण भारत। सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रही हैं। वहीं, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

Dakshin Bharat at Google News
बारामती में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि उन्हें शपथ ग्रहण के बारे में मीडिया रिपोर्टों के जरिए पता चला।

जब पूछा गया कि क्या पवार परिवार का कोई सदस्य इस समारोह में शामिल होगा, तो उन्होंने कहा, 'हमें शपथ ग्रहण के बारे में कुछ नहीं पता। हमें इसके बारे में खबरों के माध्यम से पता चला। मुझे शपथ ग्रहण के बारे में कोई जानकारी नहीं है।'

उन्होंने कहा कि यह निर्णय राकांपा ने ही लिया होगा। उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों ने, जैसे प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे, ने पहल की। हो सकता है कि इन लोगों ने कुछ निर्णय लिया हो।'

शरद पवार ने आगे दावा किया कि यह उनके दिवंगत भतीजे अजित पवार की इच्छा थी कि दोनों गुटों को एकजुट किया जाए और वे इसके बारे में आशावादी थे।

उन्होंने कहा, 'अब हमें लगता है कि उनकी इच्छा पूरी होनी चाहिए। अजित पवार, शशिकांत शिंदे और जयंत पाटिल ने दोनों गुटों के विलय के बारे में बातचीत शुरू की थी। विलय की तारीख भी तय हो गई थी। यह 12 फरवरी को होने वाला था। दुर्भाग्य से, अजित उससे पहले ही हमें छोड़कर चले गए।'

एनसीपी के सूत्रों ने शुक्रवार को कहा था कि राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार शनिवार को उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकती हैं। वे कैबिनेट में अजित पवार की जगह ले सकती हैं। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download