सुनेत्रा पवार मुंबई पहुंचीं, महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनेंगी
सुनेत्रा महाराष्ट्र विधानमंडल के किसी भी सदन की सदस्य नहीं हैं
Photo: Pawarsunetra FB Page
मुंबई/दक्षिण भारत। अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए शनिवार को मुंबई पहुंचीं। वे तड़के अपने बेटे पार्थ के साथ दक्षिण मुंबई स्थित अपने दिवंगत पति के आधिकारिक निवास देवगिरि पहुंचीं।
सुनेत्रा महाराष्ट्र विधानमंडल के किसी भी सदन की सदस्य नहीं हैं, शनिवार दोपहर मुंबई में होने वाली बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायिक दल की नेता चुनी जाएंगी। वे महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनने जा रही हैं।बता दें कि बुधवार को अजित पवार की विमान हादसे में मौत के बाद राकांपा और इस पार्टी संस्थापक शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट के संभावित विलय की चर्चा तेज हो गई थी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सत्तारूढ़ महायुति का नेतृत्व करने वाली भाजपा अजित पवार के परिवार और पार्टी द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय का समर्थन करेगी।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को नागपुर में संवाददाताओं से कहा, 'उपमुख्यमंत्री पद को लेकर राकांपा जो भी निर्णय लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे। हम अजित दादा के परिवार और राकांपा के साथ खड़े हैं।'
बता दें कि साल 2024 के लोकसभा चुनावों तक सुनेत्रा पवार ने खुद को लो प्रोफ़ाइल में रखा था। उस साल उन्होंने बारामती से चुनाव लड़ा, लेकिन एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले से हार के सामने हार का सामना करना पड़ा था। बाद में वे राज्यसभा सांसद चुनी गईं।


