मुंबई: ग्राइंडर में छिपाया गया 2.89 करोड़ रु. का सोना जब्त

कुल 1.815 किलोग्राम सोना पकड़ा गया

मुंबई:  ग्राइंडर में छिपाया गया 2.89 करोड़ रु. का सोना जब्त

Photo: PixaBay

मुंबई/दक्षिण भारत। डीआरआई ने यहां अंतरराष्ट्रीय कूरियर टर्मिनल पर सऊदी अरब से भेजी गई एक खेप में ग्राइंडर के अंदर छिपाकर रखे गए 2.89 करोड़ रुपए मूल्य के सोने को जब्त किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
सूचना मिलने पर, डीआरआई की मुंबई क्षेत्रीय टीम ने एक खेप की जांच शुरू की, जिसे मशीन होने के रूप में घोषित किया गया था, और उसे खोलने पर 32 कटे हुए सोने के टुकड़े बरामद किए गए। 

अधिकारी ने कहा कि कुल 1.815 किलोग्राम सोना, जिसकी कीमत 2.89 करोड़ रुपए है, को कस्टम्स अधिनियम के तहत जब्त किया गया।

डीआरआई ने दो ऐसे लोगों को भी पकड़ा जो रियाद से आए कंसाइनमेंट को लेने और उसे क्लियर करवाने में मदद करने वाले थे।

अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने कूरियर टर्मिनल से स्मगल किया हुआ सोना निकालने के लिए एक खास फर्म के केवाईसी डॉक्यूमेंट्स का इंतज़ाम किया था। इस मामले में आगे की जांच चल रही है। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download