कवयित्री जसिन्ता केरकेट्टा और शिक्षाविद प्रभाशंकर प्रेमी ‘शब्द’ पुरस्कारों से पुरस्कृत
‘शब्द’ का वार्षिकोत्सव एवं सम्मान-अर्पण समारोह संपन्न
बेंगलूरु। दक्षिण भारत की प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था ‘शब्द’ ने रविवार को अपने 28वें वार्षिकोत्सव-सह-पुरस्कार अर्पण समारोह में एक लाख रुपए का ‘अज्ञेय शब्द सृजन सम्मान’ मूर्धन्य कवयित्री जसिन्ता केरकेट्टा (झारखंड) को प्रदान किया। साथ ही पच्चीस हजार रुपए का ‘दक्षिण भारत शब्द हिंदी सेवी सम्मान’ प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं बेंगलूरु विश्वविद्यालय, हिन्दी विभाग के अवकाशप्राप्त प्रोफेसर टी जी प्रभाशंकर प्रेमी को अर्पित किया गया। सम्मानित विभूतियों को नकद राशि के अलावा अंगवस्त्रम, स्मृति चिह्न, प्रशस्ति फलक एवं श्रीफल भी भेंट किए गए।
‘अज्ञेय शब्द सृजन सम्मान’ ग्रहण करते हुए कवयित्री जसिन्ता केरकेट्टा ने कहा कि रचनाकार में और खास तौर पर स्त्री रचनाकार में अपने लोक की समझ और अस्मिता का बोध एवं अभिमान का भाव होना बहुत जरूरी है। ‘शब्द’ संस्था ने अपना प्रतिष्ठित ‘अज्ञेय शब्द सृजन सम्मान’ मुझे प्रदान कर आदिवासी अस्मिता और हाशिये की कविता को सम्मानित किया है।
समारोह में मुख्य अतिथि प्रख्यात विचारक और यूनेस्को में भारत के पूर्व सांस्कृतिक दूत चिरंजीव सिंह ने कहा कि साहित्य जीवन का प्रकाश है और कविता मानव सभ्यता की उत्कर्ष गाथा। सच्चा साहित्य वही है, जिसमें जीवन स्पंदित होता है। हमारी श्रेष्ठतम अभिव्यक्ति कविता में संचित मिलती है। इसलिए जिंदा कौमें अपने कवि की कायल होती हैं।
आरंभ में ‘शब्द’ के अध्यक्ष डॉ श्रीनारायण समीर ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि ‘शब्द’ के पुरस्कारों का ध्येय साहित्य और साहित्यकार को समाज के विचार-केंद्र में लाना और समादृत करना है। दक्षिण का यह प्रयास उत्तर में नवाचार को सशक्त करने में सफल हुआ तो हम भारत भाव को मजबूत करने का अपना उद्यम सफल मानेंगे। ज्ञातव्य है कि ‘अज्ञेय शब्द सृजन सम्मान’ समाजसेवी और अज्ञेय साहित्य के मर्मज्ञ बाबूलाल गुप्ता के फाउंडेशन के सौजन्य से तथा ‘दक्षिण भारत शब्द हिंदी सेवी सम्मान’ बेंगलूरु एवं चेन्नई से प्रकाशित अखबार समूह ‘दक्षिण भारत राष्ट्रमत’ के सौजन्य से प्रदान किए जाते हैं। इस अवसर पर ‘शब्द’ के सदस्य युवा कवि दीपक सोपोरी के कविता संग्रह ‘पीढ़ियों की पीर’ का लोकार्पण भी हुआ।कार्यक्रम का कुशल संचालन ‘शब्द’ की सचिव डॉ उषारानी राव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक श्रीकान्त शर्मा ने। समारोह के दूसरे सत्र में आयोजित कवि सम्मेलन की अध्यक्षता गीतकार आनंदमोहन झा ने की और संचालन किया गजलगो विद्याकृष्णा ने। ‘शब्द’ के कवियों के काव्यपाठ का भी श्रोताओं ने जमकर आनंद उठाया।


