बांग्लादेश: हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या के मामले में 7 लोग गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए लोगों की उम्र 19 से 46 साल के बीच है
Photo: Google Map
ढाका/नई दिल्ली/दक्षिण भारत। बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अंतरिम सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गुरुवार को मैमनसिंह शहर में कथित ईशनिंदा के आरोप में 25 साल के दीपूचंद्र दास को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला और उसके शव को आग लगा दी थी।एक्स पर एक बयान में, मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने कहा कि रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने इस मामले में सात लोगों को संदिग्ध के तौर पर गिरफ्तार किया है।
इसमें बताया गया है कि ये गिरफ्तारियां अलग-अलग जगहों पर ऑपरेशन के दौरान की गईं और गिरफ्तार किए गए लोगों की उम्र 19 से 46 साल के बीच है।
पुलिस के मुताबिक, फैक्ट्री में काम करने वाले दास को पहले फैक्ट्री के बाहर भीड़ ने ईशनिंदा के आरोपों पर पीटा और फिर एक पेड़ से लटका दिया।
इसके बाद भीड़ ने मृतक के शव को ढाका-मयमनसिंह हाईवे के किनारे छोड़ दिया और उसको आग लगा दी।
पुलिस ने शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए मैमनसिंह मेडिकल कॉलेज के मुर्दाघर भेज दिया।
अंतरिम सरकार ने लिंचिंग की निंदा करते हुए कहा कि नए बांग्लादेश में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।
इसमें आगे कहा गया है, 'इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।'
पिछले साल अगस्त में तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाए जाने के बाद देश में अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हुई कई घटनाओं से बांग्लादेश में हिंदू आबादी प्रभावित हुई है।


