दार्जिलिंग: भारी बारिश के कारण हुआ भूस्खलन, 7 लोगों की मौत

सड़क संपर्क टूटा

दार्जिलिंग: भारी बारिश के कारण हुआ भूस्खलन, 7 लोगों की मौत

Photo: PixaBay

दार्जिलिंग/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ, जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। कई गांवों का संपर्क भी टूट गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने बताया कि दार्जिलिंग उपमंडल में मिरिक-सुखियापोखरी सड़क के पास हुए बड़े भूस्खलनों में से एक में घर बह गए और वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। साथ ही, आस-पास के गांवों से संपर्क संपर्क टूट गया।

दार्जिलिंग के उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ) रिचर्ड लेप्चा ने मीडिया को बताया, 'कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग उप-मंडल में हुए बड़े भूस्खलन में कम से कम सात लोगों के मारे जाने की खबर है। हमारे पास अभी सटीक आंकड़े नहीं हैं, क्योंकि बचाव और राहत कार्य अभी शुरू हुआ है।'

नेपाल में भी भूस्खलन, 14 लोगों की मौत

पूर्वी नेपाल के कोशी प्रांत में शनिवार रात से भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं। 

पुलिस ने बताया कि इलम जिले के सूर्योदय नगर पालिका के मानेभंज्यांग में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, पाटेगांव, मंगसेबुंग, देउमा, धुसुरी, रतमाते और घोसांग इलाकों में नौ लोगों की मौत हो गई।

नेपाली सेना ने बचाव कार्यों के लिए एक हेलीकॉप्टर भेजा है। प्रभावित इलाकों में सैनिकों को तैनात किया गया है। खराब मौसम के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे' ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे'
Photo: @BJP4India X account
लोकसभा: शिवराज सिंह चौहान ने 'वीबी-जी राम जी' विधेयक पेश करने का प्रस्ताव रखा
प. बंगाल: चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची, हटाए गए मतदाताओं की सूची प्रकाशित की
जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने 7 जिलों में छापे मारे
नाइटक्लब मामला: थाई अधिकारियों ने गौरव और सौरभ लूथरा को भारत निर्वासित किया
कैसे सुधरेगी दिल्ली की हवा?
नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला