स्टालिन के 200 सीटें जीतने का सपना चकनाचूर होगा: पलानीस्वामी

पलानीस्वामी ने एक्स' पर एक पोस्ट में कहा ...

स्टालिन के 200 सीटें जीतने का सपना चकनाचूर होगा: पलानीस्वामी

Photo: EPSTamilnadu FB Page

चेन्नई/दक्षिण भारत। अन्नाद्रमुक महासचिव ईके पलानीस्वामी ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में द्रमुक के 200 सीटें जीतने का सपना चकनाचूर हो जाएगा।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि राज्यभर में, विशेष रूप से हरूर विधानसभा क्षेत्र में, उनके द्वारा संबोधित की जा रहीं राजनीतिक रैलियों में लोगों की भारी भीड़ स्टालिन के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि द्रमुक को अन्नाद्रमुक गठबंधन द्वारा (द्रमुक के) लक्ष्य से 10 सीटें ज्यादा जीतकर हराया जाएगा।

अन्नाद्रमुक महासचिव पलानीस्वामी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'एमके स्टालिन, धर्मपुरी जिले के हरूर विधानसभा क्षेत्र में उमड़ी भारी भीड़ को देखिए। लोगों का यह जमावड़ा इस बात का सबूत है कि अन्नाद्रमुक गठबंधन अगले साल 210 सीटें जीतेगा और आपके 200 सीटें जीतने के सपने को चकनाचूर कर देगा।'

उन्होंने कहा कि द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन ने साल 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले 525 वादे किए थे, लेकिन घोषणापत्र में दिए गए 10 प्रतिशत वादे भी पूरे नहीं कर पाए, लेकिन गुमराह करते हुए दावा किया कि द्रमुक ने 98 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं।

पलानीस्वामी ने दावा किया, 'वे न तो एलपीजी सिलेंडरों के लिए सब्सिडी देते हैं, न ही शिक्षा ऋण माफ करते हैं और न ही उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से अतिरिक्त चीनी देते हैं। उन्होंने पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम नहीं कीं।'
 
अन्नाद्रमुक महासचिव ने आरोप लगाया कि इसके बजाय, प्रति शराब की बोतल 10 रुपए अतिरिक्त वसूले गए और चार वर्षों में 22,000 करोड़ रुपए की हेराफेरी की गई।
 
उन्होंने कहा, 'एक बार जब अन्नाद्रमुक फिर से सरकार बना लेगी तो मैं वादा करता हूं कि पिछली अन्नाद्रमुक सरकार के दौरान हरूर कुमारन बांध के निर्माण के लिए जारी सरकारी आदेश, जिसे द्रमुक सरकार ने स्थगित कर दिया था, पूरा किया जाएगा।'

पलानीस्वामी ने कहा कि इसके अलावा, थेनपेनई नदी से अतिरिक्त पानी को हरूर की 93 झीलों में डालने के लिए किसानों के अनुरोध पर भी निश्चित रूप से विचार किया जाएगा।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे' ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे'
Photo: @BJP4India X account
लोकसभा: शिवराज सिंह चौहान ने 'वीबी-जी राम जी' विधेयक पेश करने का प्रस्ताव रखा
प. बंगाल: चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची, हटाए गए मतदाताओं की सूची प्रकाशित की
जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने 7 जिलों में छापे मारे
नाइटक्लब मामला: थाई अधिकारियों ने गौरव और सौरभ लूथरा को भारत निर्वासित किया
कैसे सुधरेगी दिल्ली की हवा?
नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला