भारत के साथ अच्छे संबंध चाहता था बांग्लादेश, लेकिन कुछ न कुछ गलत हो जाता था: मुहम्मद यूनुस

भारतीय मीडिया पर लगाए आरोप

भारत के साथ अच्छे संबंध चाहता था बांग्लादेश, लेकिन कुछ न कुछ गलत हो जाता था: मुहम्मद यूनुस

Photo: ChiefAdviserGOB FB Page

लंदन/दक्षिण भारत। बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने कहा है कि उनकी अंतरिम सरकार भारत के साथ अच्छे संबंध चाहती थी, लेकिन हमेशा कुछ न कुछ गलत हो जाता था।

Dakshin Bharat at Google News
लंदन में चैथम हाउस थिंक टैंक के निदेशक ब्रोनवेन मैडॉक्स के साथ बातचीत के दौरान यूनुस ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों और देश के लिए लोकतांत्रिक रोडमैप, जिसकी शुरुआत अगले महीने जुलाई चार्टर से होगी, सहित कई मुद्दों पर बात की।

मैडॉक्स ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग करते हुए भारत को जारी एक अनौपचारिक राजनयिक नोट का हवाला दिया और मामले पर अद्यतन जानकारी मांगी।

यूनुस ने कहा, 'यह जारी रहेगा ... हम चाहते हैं कि पूरी प्रक्रिया बहुत कानूनी और उचित हो ... हम भारत के साथ बेहतरीन संबंध बनाना चाहते हैं। यह हमारा पड़ोसी है, हम नहीं चाहते कि उनके साथ कोई बुनियादी समस्या हो।'

यह भी पढ़ें: कार का दरवाजा खोला तो इस हालत में मिली पंजाब की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कमल कौर

उन्होंने कहा, 'लेकिन भारतीय प्रेस से आने वाली फर्जी खबरों के कारण हर बार चीजें गलत हो जाती हैं ... और कई लोग कहते हैं कि इसका संबंध शीर्ष स्तर के नीति निर्माताओं से है।'

उन्होंने कहा, 'इसलिए, यही बात बांग्लादेश को बहुत बेचैन और बहुत क्रोधित करती है। हम इस क्रोध पर काबू पाने की कोशिश करते हैं, लेकिन साइबरस्पेस में बहुत सी चीजें होती रहती हैं। हम इससे बच नहीं सकते ... अचानक वे कुछ कहते हैं, कुछ करते हैं, गुस्सा वापस आ जाता है।'

उन्होंने कहा, 'यह हमारा बड़ा काम है, यह सुनिश्चित करना कि हम कम से कम शांतिपूर्ण जीवन जी सकें। जिस जीवन का हम सपना देख रहे हैं, उसका सुजन करना।' 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download