भगदड़ मामला: सिद्दरामय्या ने स्टेडियम से किसी भी तरह का संबंध होने से इन्कार किया
चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ पर दुख जताया

Photo: @siddaramaiah X account
मैसूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने बेंगलूरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि यह घटना नहीं होनी चाहिए थी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका 'क्रिकेट स्टेडियम से कोई संबंध नहीं है।'पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह घटना नहीं होनी चाहिए थी, यह क्रिकेट स्टेडियम में हुई। मेरा क्रिकेट स्टेडियम से कोई संबंध नहीं है।'
यह भगदड़ 4 जून की शाम को चिन्नास्वामी स्टेडियम के सामने हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग आरसीबी टीम की आईपीएल जीत के जश्न में भाग लेने के लिए उमड़े थे। विपक्ष इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है।
उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, ऐसा नहीं होना चाहिए था। मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसी घटना कभी नहीं हुई। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि अधिकारियों की गलती के कारण ऐसा हुआ है, इसलिए हमने कार्रवाई की है। हर कोई दु:खी है, जिसमें मैं भी शामिल हूं।'
सिद्दरामय्या ने कहा कि वे कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के सचिव और कोषाध्यक्ष के निमंत्रण पर विधान सौधा के सामने आरसीबी टीम के सम्मान समारोह में शामिल हुए थे।
तत्कालीन बेंगलूरु पुलिस आयुक्त बी दयानंद को निशाना बनाए जाने के आरोप के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अकेले आयुक्त को निलंबित नहीं किया गया है, पांच अधिकारियों को निलंबित किया गया है तथा खुफिया प्रमुख को बदल दिया गया है।