भगदड़ मामला: सिद्दरामय्या ने स्टेडियम से किसी भी तरह का संबंध होने से इन्कार किया

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ पर दुख जताया

भगदड़ मामला: सिद्दरामय्या ने स्टेडियम से किसी भी तरह का संबंध होने से इन्कार किया

Photo: @siddaramaiah X account

मैसूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने बेंगलूरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि यह घटना नहीं होनी चाहिए थी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका 'क्रिकेट स्टेडियम से कोई संबंध नहीं है।'

पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह घटना नहीं होनी चाहिए थी, यह क्रिकेट स्टेडियम में हुई। मेरा क्रिकेट स्टेडियम से कोई संबंध नहीं है।'

यह भगदड़ 4 जून की शाम को चिन्नास्वामी स्टेडियम के सामने हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग आरसीबी टीम की आईपीएल जीत के जश्न में भाग लेने के लिए उमड़े थे। विपक्ष इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है।

उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, ऐसा नहीं होना चाहिए था। मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसी घटना कभी नहीं हुई। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि अधिकारियों की गलती के कारण ऐसा हुआ है, इसलिए हमने कार्रवाई की है। हर कोई दु:खी है, जिसमें मैं भी शामिल हूं।'
  
सिद्दरामय्या ने कहा कि वे कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के सचिव और कोषाध्यक्ष के निमंत्रण पर विधान सौधा के सामने आरसीबी टीम के सम्मान समारोह में शामिल हुए थे।
 
तत्कालीन बेंगलूरु पुलिस आयुक्त बी दयानंद को निशाना बनाए जाने के आरोप के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अकेले आयुक्त को निलंबित नहीं किया गया है, पांच अधिकारियों को निलंबित किया गया है तथा खुफिया प्रमुख को बदल दिया गया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

उत्तर कर्नाटक के लिए वरदान बनेगा वर्षावास: आचार्यश्री विमलसागरसूरी उत्तर कर्नाटक के लिए वरदान बनेगा वर्षावास: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
गदग/दक्षिण भारत। आचार्यश्री विमलसागरसूरीश्वरजी और गणि पद्मविमलसागरजी ने अपने श्रमण परिवार के साथ सोमवार को राजस्थान जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ...
धर्मांतरण का मायाजाल
मंडी सांसद कंगना रनौत अपने काम को गंभीरता से नहीं ले रही हैं: हिप्र कांग्रेस अध्यक्ष
येत्तिनाहोल परियोजना: डीके शिवकुमार ने वन भूमि परिवर्तन प्रस्ताव के लिए जल्द मंजूरी मांगी
बंगाल को 'पश्चिमी बांग्लादेश' नहीं बनने देंगे: समिक भट्टाचार्य
तमिलनाडु: वैन और ट्रेन की टक्कर से 3 स्कूली छात्रों की मौत
इंडि गठबंधन बिहार में बदलाव लाकर रहेगा: मल्लिकार्जुन खरगे